हालांकि , सुबह नौ बजे से 11 बजे के बीच में एनएमसीएच के पावर सबस्टेशन में मेंटेनेंस के लिए बिजली आपूर्ति बाधित की गयी थी. मेंटेनेंस के लिए सबस्टेशन से जुड़े तीन फीडरों एनएमसीएच, सुल्तानगंज व बिस्कोमान की बिजली बंद थी. साढ़े 11 बजे जब बिजली आपूर्ति बहाल होती, इससे पहले ही यह घटना घट गयी. इसके बाद बिस्कोमान फीडर को छोड़ अन्य दोनों फीडरों की बिजली चालू की गयी,जबकि क्षतिग्रस्त खंभे की मरम्मत शुरू हुई. इसके बाद शाम लगभग तीन बजे बिजली की आपूर्ति बहाल हो सकी.
BREAKING NEWS
डंपर के धक्के से पोल टूटा सात घंटे गुल रही बिजली
पटना सिटी. पटना नगर निगम द्वारा कूड़ा उठाने के दरम्यान डंपर की टक्कर की 11 हजार वोल्ट का बिजली खंभा क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण लगभग सात घंटे तक बिस्कोमान फीडर की बिजली बाधित रही. नतीजतन ऊमस भरी गरमी में लोगों को पानी संकट से जूझना पड़ा. गायघाट पावर सबस्टेशन विद्युत कार्यालय के अधीन घटी […]
पटना सिटी. पटना नगर निगम द्वारा कूड़ा उठाने के दरम्यान डंपर की टक्कर की 11 हजार वोल्ट का बिजली खंभा क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण लगभग सात घंटे तक बिस्कोमान फीडर की बिजली बाधित रही. नतीजतन ऊमस भरी गरमी में लोगों को पानी संकट से जूझना पड़ा.
गायघाट पावर सबस्टेशन विद्युत कार्यालय के अधीन घटी घटना के संबंध में सहायक विद्युत अभियंता मिथिलेश कुमार मिंटू ने बताया कि अगमकुआं में महात्मा गांधी सेतु व बिस्कोमान गोलंबर के बीच कूड़ा डंप यार्ड में गिराये गये कूड़ा को उठाने के दरम्यान सुबह लगभग साढ़े 11 बजे निगम के डंपर ने बिजली के खंभे को क्षतिग्रस्त कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement