लोगों ने दो अपहरणकर्ताओं को पकड़ कर रूपसपुर थाना के हवाले कर दिया. रूपसपुर थाना ने सभी को फुलवारीशरीफ थाना भेज दिया. घटना के संबंध में फुलवारीशरीफ पेठिया बाजार निवासी मिथिलेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह उनका भाई जीतेंद्र कुमार रोज की तरह मॉर्निग वाक के लिए फुलवारीशरीफ रेलवे स्टेशन गया था . इसी वक्त मोटरसाइिकल सवार दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया.अपहरणकर्ताओं ने जीतेंद्र के भाई मिथिलेश को कॉल करके तीन लाख बतौर फिरौती की मांग कर दी . फिरौती लेकर बीएमपी -छह बुलाया. अपहृत के परिजन जब बीएमपी पहुंचे, तो अपहरणकर्ताओं ने उन्हें हल्दीराम स्टोर, जगदेव पथ के पास बुलाया . जब लोग जगदेव पथ पहुंचे, तो अपहरणकर्ताओं ने उन्हें पाटलिपुत्र स्टेशन बुलाया .
पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंच कर लोगों ने चारों तरफ से घेर कर दो अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया और अपहृत जीतेंद्र को छुड़ा लिया . लोगों ने अपहरणकर्ताओं गोलू व अभिषेक समेत जीतेंद्र को रूपसपुर थाने के हवाले कर दिया. रूपसपुर थाने से मामले को फुलवारीशरीफ थाने भेज दिया गया . फुलवारीशरीफ थाने में मिथिलेश ने का मामला दर्ज कराया . थाने में मिथिलेश ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने कॉल करके उनके मोबाइल पर भाई को छुड़ाने के लिए तीन लाख की मांग करते हुए कहा था कि उनकी पहुंच ऊपर तक है . अपहरणकर्ताओं ने पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के पास अपने को घिरा देख पटना के सिटी एसपी पश्चिम राजीव मिश्र के सुरक्षा गार्ड से रिश्तेदारी व बीएमपी के दारोगा का धौंस भी जमाया.