शब-ए-बरात के मौके पर मुसलिम नेताओं से मिले पीएम, परोसी चायनयी दिल्ली: मुसलिम नेताओं से मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा दिया कि आधी रात में भी मदद के लिए मेरे दरवाजे खुले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात शब-ए-बारात के मौके पर मुसलिम नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल में 30 नेता शामिल थे. पीएम ने ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य इमाम उमर अहमद इल्यासी के नेतृत्व में गये प्रतिनिधिमंडल के साथ लगभग सवा घंटे बातचीत की और उन्हें अपने हाथों से चाय भी पिलायी. प्रधानमंत्री ने मुसलिम नेताओं से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग से जुड़ने की अपील भी की. बैठक में प्रधानमंत्री ने मुसलिम समुदाय से जुड़े विभिन्न सामाजिक और शैक्षिणक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. इल्यासी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री हमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन योग करने के लिए बुलाते हैं, तो हम उसमें भी शामिल होंगे.उन्होंने यह भी बताया कि हम दो महीने के भीतर 1500 मुसलिम नेताओं का एक सम्मेलन विज्ञान भवन में करेंगे, जहां प्रधानमंत्री को बुलायेंगे. इसके बाद रामलीला मैदान में भी मुसलमानों की रैली कर प्रधानमंत्री को बुलाने की उनकी योजना है.दो महीने में मुसलिम नेताओं से दूसरी मुलाकातछह अप्रैल को भी मुसलिम नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी. उस मुलाकात में मुसलिम नेताओं ने धार्मिक स्थलों, मसजिदों और मदरसों की संपत्तियों से जुड़ी समस्याएं उठायी थीं. वहीं, कट्टरपंथ और आतंकवाद बढ़ने पर भी चर्चा हुई थी. उस बैठक में मोदी सरकार की ओर से वादा किया गया था कि मुसलिम समुदाय के साथ संवाद जारी रहेगा.
BREAKING NEWS
आधी रात में भी मुसलिमों की मदद को तैयार : मोदी
शब-ए-बरात के मौके पर मुसलिम नेताओं से मिले पीएम, परोसी चायनयी दिल्ली: मुसलिम नेताओं से मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा दिया कि आधी रात में भी मदद के लिए मेरे दरवाजे खुले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात शब-ए-बारात के मौके पर मुसलिम नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement