– सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत खुले खातों में मिलेगी यह सुविधा संवाददाता,पटना हर कोई अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहता है. इसके लिए लोग कई तरह की बीमा योजनाएं लेते हैं,लेकिन कई बार ऐसे मौके आते हैं. जब वे किसी कारण प्रीमियम जमा नहीं कर पाते हैं और योजना से बाहर हो जाते हैं. अगर आपने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना ले रखी है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अगर आप किसी कारण से इस योजना से बाहर हो जाते हैं, तो आपको फिर मौका मिलेगा. अगर किसी कारणवश बीमा छोड़ देते हैं, तो योजना में फिर से शामिल होने के लिए आपको अपने स्वास्थ्य का डिक्लेरेशन देना होगा. इसे अपने फॉर्म के साथ जमा करना होगा. बैंक से स्वत: राशि काट ली जाये. इसके लिए ऑटो डेबिट की सहमति भी देनी होगी. अभी फिलहाल हेल्थ डिक्लेरेशन नहीं देना होगा. अगर आप दोनों बीमा लेते हैं,तो दुर्घटना में मौत होने पर नॉमिनी को चार लाख रुपये का क्लेम मिलेगा. एक व्यक्ति एक ही बैंक में दोनों बीमा या फिर अलग-अलग बीमा दो बैंकों में ले सकता है. इन स्थितियों में होगा लैप्सप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा – 55 साल की उम्र होने पर. – बैंक खाता बंद होने पर. – खाता में पर्याप्त राशि नहीं होने पर. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – बीमाधारक की उम्र 70 साल होने पर. – खाता बंद होने पर. – पर्याप्त राशि नहीं होने पर .
हेल्थ डिक्लेरेशन देकर फिर से जुड़ सकेंगे ग्राहक
– सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत खुले खातों में मिलेगी यह सुविधा संवाददाता,पटना हर कोई अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहता है. इसके लिए लोग कई तरह की बीमा योजनाएं लेते हैं,लेकिन कई बार ऐसे मौके आते हैं. जब वे किसी कारण प्रीमियम जमा नहीं कर पाते हैं और योजना से बाहर हो जाते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement