शदमा खानम को 410 अंक प्राप्त हुआ, वहीं दूसरे स्थान पर एमपीडी महिला कॉलेज, सीतामढ़ी की रूपी कुमारी रही. रूपी को 408 अंक प्राप्त हुआ है. तीसरा स्थान एसबीजेएम प्रोजेक्ट प्लस टू हाइ स्कूल, मधुबनी की शिवानी कुमारी को प्राप्त हुआ है. शिवानी को 407 अंक प्राप्त हुआ है. रिजल्ट घोषित करते हुए बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस बार आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है. रिजल्ट में लड़कियां अधिक सफल हुई हैं. जहां लड़कों का पास प्रतिशत 82.37 रहा वहीं 89.24 फीसदी लड़कियों को सफलता मिली है. रिजल्ट की घोषणा के समय बिहार बोर्ड के सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी के साथ उप सचिव सचिंद्र कुमार भी मौजूद थे.
Advertisement
इंटर आर्ट्स का रिजल्ट. टॉप में रहीं 22 लड़कियां व केवल 4 लड़के पटना टॉप 10 से बाहर
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को इंटर आर्ट्स और वोकेशनल स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया. इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में पूरी तरह लड़कियों का दबदबा रहा. 22 लड़कियां टॉप टेन में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं, जबकि सिर्फ चार लड़के ही टॉप टेन में आ सके. सबसे बड़ी बात यह रही […]
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को इंटर आर्ट्स और वोकेशनल स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया. इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में पूरी तरह लड़कियों का दबदबा रहा. 22 लड़कियां टॉप टेन में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं, जबकि सिर्फ चार लड़के ही टॉप टेन में आ सके. सबसे बड़ी बात यह रही कि टॉप फाइव में सभी लड़कियां ही रहीं. पटना का कोई भी छात्र टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया. आर्ट्स में सीएबीएस कॉलेज, बेगूसराय की शदमा खानम स्टेट टॉपर रही.
लड़कों से लड़कियों का अधिक अच्छा रहा रिजल्ट
इंटर आर्ट्स की परीक्षा में कुल 488628 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 422549 (86.47 फीसदी) विद्यार्थी को सफलता मिली है. 61125 (12.50 फीसदी) विद्यार्थी परीक्षा में असफल हुए है. वहीं 4422 परीक्षार्थी का रिजल्ट अभी पेंडिग है. आर्ट्स की परीक्षा में भले लड़कियां लड़कों की अपेक्षा कम शामिल हुई हो, लेकिन सफल होने में लड़कों को लड़कियों ने पीछे छोड़ दिया. परीक्षा में कुल 291714 छात्रएं शामिल हुई थीं, लेकिन इसमें 260335 (89.24 फीसदी) छात्रएं परीक्षार्थी को सफलता मिली है. वहीं लड़के परीक्षार्थी की संख्या 196914 थी. इसमें 162214 (82.37 फीसदी) छात्र परीक्षार्थी को सफलता मिली है.
5.90 फीसदी कम रहा वोकेशनल का रिजल्ट
इंटर वोकेशनल का रिजल्ट इस बार पिछले साल की तुलना में 5.09 फीसदी कम रहा. पिछले साल जहां 91.08 फीसदी छात्रों को वोकेशनल कोर्स में सफलता मिली थी वहीं इस बार 2015 में मात्र 85.17 फीसदी छात्रों को ही वोकेशनल कोर्स में सफलता मिली है. परीक्षा में कुल 1787 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इसमें 1522 छात्रों को सफलता मिली है. इसमें प्रथम श्रेणी में 59.26 फीसदी छात्र सफल हुए हैं, जो 2014 के मुकाबले 0.27 फीसदी कम है. द्वितीय श्रेणी में 24.84 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है.
13.17 फीसदी अधिक हुआ रिजल्ट
बिहार बोर्ड के आर्ट्स के रिजल्ट में इस बार प्रथम श्रेणी में पास करने वाले छात्र 2014 के मुकाबले 13.17 फीसदी अधिक रहे हैं. 2014 में आर्ट्स की परीक्षा में 437458 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 17.89 फीसदी छात्रों ही प्रथम श्रेणी से पास कर पाये थे. लेकिन इस बार रिजल्ट बदल गया था. इस बार कुल 488628 परीक्षार्थी आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 30.06 फीसदी परीक्षार्थी को प्रथम श्रेणी में सफलता मिली है. इस बार द्वितीय श्रेणी में पास करने वाले छात्रों की संख्या सबसे अधिक रहा. इस बार द्वितीय श्रेणी में 50.91 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.
वोकेशनल का रिजल्ट
कुल परीक्षार्थी की संख्या – 1787
कुल छात्रों की संख्या – 1006 (56.29 फीसदी)
कुल छात्राओं की संख्या – 781 (43.70 फीसदी)
कुल उत्तीर्ण की संख्या – 1522 (85.17 फीसदी)
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र की संख्या – 1059 (59.26 फीसदी)
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र की संख्या – 444 (24.84 फीसदी)
अनुपस्थित परीक्षार्थी की संख्या – 45
स्टेट टॉपर
छात्र स्थान अंक
शदमा खानम बेगूसराय 410
रूपी कुमारी सीतामढ़ी 408
शिवानी कुमारी मधुबनी 407
इशरत बानो वैशाली 405
पार्वती कुमारी दास सुपौल 405
रेखा कुमारी सीतामढ़ी 404
नेहा कुमारी वैशाली 404
सुमन कुमारी गोपालगंज 404
पूजन कुमार ठाकुर मधुबनी 404
गीता कुमारी सुपौल 404
माला कुमारी सुपौल 403
संजन कुमारी सुपौल 403
गुड़िया कुमारी सीतामढ़ी 402
शम्मा खातून सीतामढ़ी 402
रनबीर कुंदरा मधुबनी 402
पटना जिला टॉपर
छात्र कॉलेज अंक
विनोद कुमार ओरिएंटल कॉलेज 387
पूजा कुमारी ओरिएंटल कॉलेज 383
शाजिया प्रवीण नारायणी कन्या 381
मिशा ज्योति कुंवर कॉलेज 380
आलोक कुमार आरआरएस कॉलेज 377
रश्मि कुमारी एलपी शाही कॉलेज 376
चंदा कुमारी पीएनके कॉलेज 375
संजीत कुमार एएनएस कॉलेज 374
अदिति रॉय एएन कॉलेज 374
मनीषा भारती जेडी वीमेंस कॉलेज 372
पूजा कुमारी जेडी वीमेंस कॉलेज 372
आंकक्षा कुमारी आरआरपी कॉलेज 372
निशा कुमारी डीडी नंदन, दानापुर 372
मीनू कुमारी गवर्नमेंट गल्र्स कॉलेज 371
नगमा प्रवीण ओरिएंटल कॉलेज 371
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement