पटना: नालंदा के दाल व्यवसायी विष्णु कुमार से एक लाख 62 हजार रुपये की लूटपाट करने की साजिश उनके ही चालक मुकेश कुमार(गुलाब बाग, बाढ़) ने रची थी. आधा दर्जन अपराधियों के सहयोग से मुकेश ने विष्णु को 13 अगस्त को बख्तियारपुर थाने के धोबा पुल के समीप लूट लिया था. मुकेश ने ही लाइनर का काम किया था. पुलिस ने मुकेश के साथ ही लूटपाट में शामिल सुधीर कुमार यादव (भीम टोला, पंडारक) व सुनील कुमार (बाढ़ बाजार) भी गिरफ्तार कर लिया है.
इनके पास से पुलिस ने दो देशी कट्टे, पांच कारतूस , लूट में इस्तेमाल अपाची मोटरसाइकिल व सीम कार्ड भी बरामद किये हैं. सभी कुख्यात मनोहर यादव गिरोह से जुड़े हैं. एसएसपी मनु महाराज ने प्रेस वार्ता में बुधवार को बताया कि नालंदा के दीप नगर के रहनेवाले दाल व्यवसायी 13 अगस्त को दाल बेच कर अपने घर लौट रहे थे. तभी बख्तियारपुर थाने के धोबा पुल के समीप लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल से पीछा कर उनके पिकअप वैन को अपराधियों ने रोक लिया.
हथियार के बल पर उनसे एक लाख 62 हजार रुपये लूट लिये. शक के आधार पर जब उनके चालक मुकेश से पूछताछ हुई , तो मामले का खुलासा हो गया. मुकेश ने बताया कि लूटपाट की साजिश में मनोज कुमार यादव,भुल्लू यादव, गौतम यादव, सुनील कुमार, व सुधीर कुमार भी शामिल थे. पुलिस ने मुकेश, सुधीर व सुनील को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य अपराधी अभी हाथ नहीं आये हैं. वहीं , मनोज कुमार यादव को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. इन अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने नकद राशि देकर पुरस्कृत भी किया.
डबल मर्डर में शामिल था मुकेश
एसएसपी ने बताया कि 25 अगस्त 2012 को बाढ़ इलाके में वकील नवल की बेटी व नतिनी की हत्या कर दी गयी थी. इस दोहरे हत्याकांड में मुकेश शामिल था. उसे जेल भी हुई थी , लेकिन इसी साल फरवरी में वह जमानत पर छूटा था. वहीं , सुधीर के खिलाफ पंडारक थाने में अपहरण, मारपीट व आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं.