Advertisement
आज से एग्जिबिशन रोड के दोनों फ्लैंक पांच दिनों तक रहेंगे बंद
पटना : एग्जिबिशन रोड चौराहा से राम गुलाम चौक तक दोनों फ्लैंक पर शनिवार से पांच दिनों तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. एग्जिबिशन रोड होते हुए गांधी मैदान जाने या फिर गांधी मैदान से एग्जिबिशन रोड होते हुए चिरैयाटांड़ पुल आने वाले तमाम वाहनों को अब इतने दिन वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर चिरैयाटांड़ […]
पटना : एग्जिबिशन रोड चौराहा से राम गुलाम चौक तक दोनों फ्लैंक पर शनिवार से पांच दिनों तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. एग्जिबिशन रोड होते हुए गांधी मैदान जाने या फिर गांधी मैदान से एग्जिबिशन रोड होते हुए चिरैयाटांड़ पुल आने वाले तमाम वाहनों को अब इतने दिन वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर चिरैयाटांड़ पुल पर आना होगा. एग्जिबिशन रोड सड़क की जजर्र हालत को देखते हुए उसके मेंटेनेंस को लेकर प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
सड़क निर्माण की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी. इस कारण एग्जिबिशन रोड में वाहनों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया गया है. अगर किसी को चिरैयाटांड़ पुल से उतर कर गांधी मैदान की ओर जाना है, तो वे एग्जिबिशन रोड चौराहा से पश्चिम न्यू डाकबंगला रोड से डाकबंगला चौराहा होते हुए या फिर एसपी वर्मा रोड से होते हुए गांधी मैदान तक जा सकते है.
यह नियम पहले से भी लागू है. इस कारण न्यू डाकबंगला रोड व भट्टाचार्या रोड में वाहनों का दबाव बढ़ सकता है, इसके लिए अतिरिक्त यातायात पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर दोनों फ्लैंक पर यातायात परिचालन बंद रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement