पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू के साथ हमारी पार्टी का गंठबंधन होना तय है और जनता परिवार के दलों के विलय का चैप्टर अब भी खुला हुआ है. उन्होंने कहा कि जनता परिवार के गंठबंधन या विलय से जुड़े मामले का समाधान अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कुछ खटपट चल रहा है.
ऐसी तमाम अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि जिस दिन हम नीतीश कुमार के साथ बैठ गये, दो मिनट में सब साफ हो जायेगा. न हमारे मन में नीतीश कुमार के प्रति कोई बेईमानी है और न ही नीतीश कुमार के मन में हमारे प्रति कोई बेईमानी है. ऐसी खबरें भाजपा और आरएसएसवाले मिल कर प्लांट कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव में 145 सीटों पर लड़ने के रघुवंश प्रसाद सिंह के दिये बयान के बारे में कहा कि इसमें गलत क्या है.
हर आदमी को अपनी राय देने का अधिकार है. कहा कि नीतीश कुमार के प्रति हमारे मन में कोई खोट होता, तो ऐसे दो मौके आये थे, जब हम खुल कर विरोध कर सकते थे. एक राज्यसभा उपचुनाव और दूसरा मांझी प्रकरण. मन में खोट होता, तो नीतीश को क्यों समर्थन करते? भाजपा को दूर रखने के लिए नीतीश कुमार का समर्थन किया है. सभी सेकुलर ताकतों को मजबूत करना चाहते हैं, इसके लिए हम मांझी को साथ आने का ऑफर देते हैं, ताकि कल होकर जनता यह नहीं कहे कि किसी को नहीं बुलाया. उन्होंने कहा कि लालू को कोई डिक्टेट नहीं कर सकता और हमारा कोई सलाहकार नहीं है. उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें भाजपा को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया गया है.