13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन तय, विलय का चैप्टर भी खुला : लालू

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू के साथ हमारी पार्टी का गंठबंधन होना तय है और जनता परिवार के दलों के विलय का चैप्टर अब भी खुला हुआ है. उन्होंने कहा कि जनता परिवार के गंठबंधन या विलय से जुड़े मामले का समाधान अभी तक नहीं हुआ […]

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू के साथ हमारी पार्टी का गंठबंधन होना तय है और जनता परिवार के दलों के विलय का चैप्टर अब भी खुला हुआ है. उन्होंने कहा कि जनता परिवार के गंठबंधन या विलय से जुड़े मामले का समाधान अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कुछ खटपट चल रहा है.

ऐसी तमाम अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि जिस दिन हम नीतीश कुमार के साथ बैठ गये, दो मिनट में सब साफ हो जायेगा. न हमारे मन में नीतीश कुमार के प्रति कोई बेईमानी है और न ही नीतीश कुमार के मन में हमारे प्रति कोई बेईमानी है. ऐसी खबरें भाजपा और आरएसएसवाले मिल कर प्लांट कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव में 145 सीटों पर लड़ने के रघुवंश प्रसाद सिंह के दिये बयान के बारे में कहा कि इसमें गलत क्या है.

हर आदमी को अपनी राय देने का अधिकार है. कहा कि नीतीश कुमार के प्रति हमारे मन में कोई खोट होता, तो ऐसे दो मौके आये थे, जब हम खुल कर विरोध कर सकते थे. एक राज्यसभा उपचुनाव और दूसरा मांझी प्रकरण. मन में खोट होता, तो नीतीश को क्यों समर्थन करते? भाजपा को दूर रखने के लिए नीतीश कुमार का समर्थन किया है. सभी सेकुलर ताकतों को मजबूत करना चाहते हैं, इसके लिए हम मांझी को साथ आने का ऑफर देते हैं, ताकि कल होकर जनता यह नहीं कहे कि किसी को नहीं बुलाया. उन्होंने कहा कि लालू को कोई डिक्टेट नहीं कर सकता और हमारा कोई सलाहकार नहीं है. उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें भाजपा को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया गया है.

भाजपा-आरएसएस प्लांट कर रही खबर: उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि हाल के दिनों में मीडिया में जिस तरह की अटकलबाजीवाली खबरें आ रही हैं, वे सभी प्लांट की गयी हैं. राबड़ी देवी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया, फिर भी इसे बिना किसी से पूछे छाप दिया गया. पिछले 10 दिनों में ऐसी कई प्लांटेड ‘फजूला’ खबरें आयी हैं. ये सभी खबरें डस्टबीन में फेंकने लायक हैं.
चूहे की तरह बिल से निकलने लगे भाजपाई मंत्री
लालू प्रसाद ने हाल के दिनों में केंद्रीय मंत्रियों की लगातार बिहार यात्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह बिल में पानी डालने से ‘हरना’ और ‘कड़उसा’ चूहा बिल से बाहर पूंछ उठा कर निकलने लगता है, वहीं हाल केंद्रीय नेताओं का है. इनके बिल चुनाव रूपी पानी डालने से ये लोग पूंछ उठा कर बिहार की तरफ भागने लगे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इन्हें खदेड़ने लगे हैं और ये गांव की तरफ भागने लगे हैं. इसमें दो तरह के नेता हैं- हरना और कड़उस. हरना बिल में पानी जाने से ज्यादा तेजी से भागता है, जबकि कड़उसा दांत चिहाड़ कर देखता रहता है. भागता देर से है. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल होने पर कहा कि एक काम की डिलिवरी नहीं हुई है. पांच करोड़ नौजवानों को न रोजगार मिला और इनका भला हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें