पटना. आइजीआइएमएस में दस विषयों में एक साथ डीएम, एमडी व एमसीएच की पढ़ाई शुरू करने के लिए एमसीआइ को निरीक्षण के लिए पत्र भेजा है और जून के प्रथम सप्ताह में निरीक्षण के लिए टीम आयेगी. एमसीआइ से अनुमति मिलने के बाद छात्रों को पढ़ने के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. संस्थान प्रशासन ने निरीक्षण के पहले ही तैयारी शुरू कर दी है और इसके लिए शिक्षकों की बहाली के अलावे हर उस बिंदुओं को चिह्नित किया है, ताकि निरीक्षण टीम उन बिंदुओं की कमी बता कर नामांकन लेने की अनुमति नहीं दे. विदित हो कि मंगलवार को एक पत्र संस्थान को आया है, जिसमें इस बात का जिक्र है कि आपका पेपर पूरा मिल गया है. इस जवाब के बाद परिसर में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, फॉर्माकलॉजी, फोरेंसिक, रेडियोलॉजी, पीएसएम, शिशु सर्जरी, न्यूरो सर्जरी व न्यूरो मेडिसिन की पढ़ाई एक साथ शुरू हो जायेगी. डॉ विश्वास ने कहा कि हमने खुद पेपर चेक किया. पेपर बिल्कुल ठीक है, जब टीम आयेगी, तो पहले पढ़ाई शुरू करने के लिए परमिशन देगी और यह देखेगी कि जितनी सीट के लिए पढ़ाई शुरू होनी है उसके लिए संस्थान में शिक्षक है या नहीं.
आइजीआइएमएस में 10 विषयों में शुरू होगा एमडी व एमसीएच
पटना. आइजीआइएमएस में दस विषयों में एक साथ डीएम, एमडी व एमसीएच की पढ़ाई शुरू करने के लिए एमसीआइ को निरीक्षण के लिए पत्र भेजा है और जून के प्रथम सप्ताह में निरीक्षण के लिए टीम आयेगी. एमसीआइ से अनुमति मिलने के बाद छात्रों को पढ़ने के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. संस्थान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement