संवाददाता,पटना विधान परिषद चुनाव में चार सीट मांग रही कांग्रेस पार्टी को बेतिया, सुपौल और पूर्णिया की सीटें मिल सकती है. जदयू अपनी ओर से दो मौजूदा सीटें छोड़ने को तैयार है. लेकिन, मंगलवार को कांग्रेस की ओर से सकारात्मक रुख नहीं मिला. माना जा रहा है कि राजद-जदयू के साथ गंठबंधन को लेकर बिहार इकाई पूरी तरह राष्ट्रीय नेतृत्व पर निर्भर है. इधर, विधान परिषद चुनाव में राजद,जदयू और कांग्रेस के बीच गंठबंधन का पेंच सुलझाने की मंगलवार को भी कोशिश जारी रही. इसी क ड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस और वामदलों के बड़े नेताओं से चर्चा की. इसके अलावे जदयू के उन विधायकों से भी मुख्यमंत्री ने बातचीत की जिनके पारिवारिक सदस्य का परिषद चुनाव के मैदान आना हर हाल में तय है. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में कांग्रेस नेता सदानंद सिंह, सीपीआइ नेता जीतेंद्र नाथ के अलावे जेडीयू विधायक सुनील पांडेय और गुड्डी देवी भी शामिल रहीं. सुनील पांडेय के भाई हुलास पांडे भोजपुर की सीट से मौजूदा विधान पार्षद हैं. वहीं रुन्नी सैदपुर की विधायक गुड्डी देवी के पति राजेश चौधरी का सीतामढ़ी सीट पर दावा है. सभी नेताओं से मुख्यमंत्री ने फीडबैक ली है.
विप चुनाव में कांग्रेस को मिल सकती है बेतिया, सुपौल और पूर्णिया की सीटें
संवाददाता,पटना विधान परिषद चुनाव में चार सीट मांग रही कांग्रेस पार्टी को बेतिया, सुपौल और पूर्णिया की सीटें मिल सकती है. जदयू अपनी ओर से दो मौजूदा सीटें छोड़ने को तैयार है. लेकिन, मंगलवार को कांग्रेस की ओर से सकारात्मक रुख नहीं मिला. माना जा रहा है कि राजद-जदयू के साथ गंठबंधन को लेकर बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement