फतुहा : स्वामी विवेकानंद के 150वीं जयंती पर भारत जागो दौड़ का आयोजन किया गया. फतुहा उच्च विद्यालय के प्रांगण में भारत जागो दौड़ को हरी झंडी दिखा कर सुपर– 30 के संस्थापक गणितज्ञ आनंद ने रवाना किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा सभी समस्याओं का हल है.
मौके पर संघ के नीरज, मीडिया प्रभारी चंदन कुमार, संयोजक वीरेंद्र कुमार सिन्हा, रामचंद्र, डॉ संजय यादव, गोपाल शर्मा, सुधीर यादव, शिव शंकर यादव, विजय कुमार वत्स, राणा राजेंद्र पासवान, जितेंद्र मिस्त्री, रामजी प्रसाद, मधु सिन्हा, मणिशंकर रामू, शंभु ,शंकर यादव मौजूद थे. बख्तियारपुर में भी ‘भारत जागो दौड़’ को उन्होंने रवाना किया.