संवाददाता,पटनामतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत हर बूथ पर होनेवाले विशेष अभियान को लेकर सभी जिलों के उप विकास आयुक्तों, उप निर्वाचन पदाधिकारी व जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों को दिया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने पदाधिकारियों से गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बूथों की तैयारी को लेकर एक-एक बिंदु पर समीक्षा गयी है. जिलों को निर्देश दिया गया कि पोस्टर, होर्डिंग, ऑडियो-वीडियो के माध्यम से मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के प्रचार-प्रसार की जानकारी दी जाये. हर बूथ पर पेयजल, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये. हर जिला में मतदाताओं को जानकारी देने के लिए टॉल फ्री हेल्पलाइन की व्यवस्था आरंभ की जाये. बूथों पर बूथ जागरुकता समूहों का गठन किया जाये. आयोग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का जनता के बीच पूरी तरह से प्रचार-प्रसार किया जाये. 24 मई को हर बूथ पर बीएलओ की उपस्थिति, मतदाता सूची की उपलब्धता, आवेदन पत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. साथ ही यह कोशिश की जाये कि मतदाताओं का आधार संख्या , मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी भी प्राप्त किया जाये. राज्य स्तर पर टॉलफ्री हेल्पलाइन 1950 है. मतदाता अपना नाम एसएमएस के माध्यम से भी ले सकते हैं. इसके लिए उनको इएलएस स्पेश मतदाता फोटो पहचान संख्या को 56677 पर भेज कर प्राप्त किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
24 मई को बूथों पर तैयारी करें पूरी, सीइओ का निर्देश
संवाददाता,पटनामतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत हर बूथ पर होनेवाले विशेष अभियान को लेकर सभी जिलों के उप विकास आयुक्तों, उप निर्वाचन पदाधिकारी व जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों को दिया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने पदाधिकारियों से गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बूथों की तैयारी को लेकर एक-एक बिंदु पर समीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement