गोपालगंज. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) से जब से नेट व जेआरएफ की परीक्षा कराने की जिम्मेवारी सीबीएसइ को दी गयी, तब से अभ्यर्थियों की मुश्किल कम होने के बजाय बढ़ गयी है. अभी तक दिसंबर की परीक्षा का रिजल्ट नहीं निकलने की वजह से अभ्यर्थियों को दोबारा यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए आवेदन करना पड़ रहा है. विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षक बनने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) साल में दो बार जून और दिसंबर में होती है, लेकिन दिसंबर, 2014 में सीबीएसइ ने पहली बार नेट का आयोजन किया. इसका परिणाम अभी तक नहीं जारी किया गया है. इससे पहले यूजीसी दिसंबर में होनेवाली परीक्षा का परिणाम जून सत्र की परीक्षा के आवेदन शुरू होने से पहले जारी हो जाता था, लेकिन इस बार दिसंबर में परीक्षा देनेवालों को भी जून के लिए आवेदन करना पड़ा. ऐसी स्थिति में परीक्षा के लिए आवेदन करनेवालों में से काफी संख्या में छात्र छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे नहीं. वहीं, नेट व जेआरएफ के लिए आवेदन करनेवालों पर शुल्क का बोझ बढ़ता जा रहा है. इसका भी खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है.
BREAKING NEWS
यूजीसी व सीबीएसइ के फेर में फंसे नेट के अभ्यर्थी
गोपालगंज. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) से जब से नेट व जेआरएफ की परीक्षा कराने की जिम्मेवारी सीबीएसइ को दी गयी, तब से अभ्यर्थियों की मुश्किल कम होने के बजाय बढ़ गयी है. अभी तक दिसंबर की परीक्षा का रिजल्ट नहीं निकलने की वजह से अभ्यर्थियों को दोबारा यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए आवेदन करना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement