14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्षात्कार में फेल होनेवाली नर्सो ने लगाया आरोप, तो नौकरी पक्की होनेवाली नर्से दिखीं उत्साहित

पटना: पीएमसीएच ऑडिटोरियम में जहां एक ओर नियुक्ति पत्र लेने के बाद नर्से खुश थीं, वहीं कुछ नर्से ऑडिटोरियम के बाहर दुखी थीं. उनका कहना था कि जिस संस्थान में वर्षो से मरीजों की सेवा की. सरकार ने उन्हें वहां के लायक नहीं समझा और साक्षात्कार में असफल कर अन्य राज्यों के पुरुष व महिला […]

पटना: पीएमसीएच ऑडिटोरियम में जहां एक ओर नियुक्ति पत्र लेने के बाद नर्से खुश थीं, वहीं कुछ नर्से ऑडिटोरियम के बाहर दुखी थीं. उनका कहना था कि जिस संस्थान में वर्षो से मरीजों की सेवा की.

सरकार ने उन्हें वहां के लायक नहीं समझा और साक्षात्कार में असफल कर अन्य राज्यों के पुरुष व महिला नर्सो को नियुक्त कर लिया. इस कारण नर्से आक्रोशित थीं और उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह की गाड़ी को बीच में ही रोक लिया. महिला पुलिस की मदद से उन नर्सो को पीछे कर मंत्री को सभा कक्ष में ले जा गया, जहां नर्सो में नियुक्ति पत्र बांटा गया.

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नर्सो की नियुक्ति एवं पदस्थापन 20 मई से हो रही है और इसमें सभी एक समान होंगे. उन्होंने कहा कि आप लोग काम करें और सरकार आपके काम को देख रही है. जिन नर्सो का साक्षात्कार में नहीं हुआ है उन्हें भी शीघ्र नियमित किया जायेगा. इस मौके पर पीएमसीएच अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह व डॉ आरके सिंह, मेट्रोन मीना, डॉ कुमार अरुण, डॉ अभिजित, डॉ हेमंत कुमार, डॉ विद्यापति चौधरी व अस्पताल प्रबंधक आलोक रंजन समेत सभी एचओडी व नर्स कार्यक्रम में मौजूद थीं.

नर्सो ने निकाला आक्रोश मार्च
ए ग्रेड नर्स एसोसिएशन के बैनर तले नर्सो ने आक्रोश मार्च निकाला और पीएमसीएच परिसर में स्वास्थ्य मंत्री व प्राचार्य का घेराव किया. इस दौरान नर्सो ने अपनी मांग की एक कॉपी स्वास्थ्य मंत्री को दी और कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है. एसोसिएशन की महासचिव प्रमिला कुमारी ने कहा कि हमलोग 10 साल से पीएमसीएच में मरीजों की सेवा कर रहे हैं,जिसका इनाम हमें नौकरी नहीं देकर मिला है. बाहर के राज्यों से नर्सो को नियुक्ति किया गया है और बिहार में जब पुरुष नर्सिग की कोई व्यवस्था नहीं है. बावजूद लड़कों को बहाल कर पीएमसीएच में लाया गया है. ऐसे में उन नर्सो का क्या होगा, जो शुरू से पीएमसीएच में काम कर रही हैं.
मरीजों की सेवा करें हड़ताल नहीं : प्राचार्य
प्राचार्य डॉ एस.एन.सिन्हा ने कहा कि अस्पताल में काम करने वाले सभी डॉक्टर, नर्स व पारामेडिकल स्टाफ को मरीजों की सेवा करना चाहिए. उनका काम हड़ताल करना नहीं है. अगर आप लोग हड़ताल करेंगे,तो मरीजों का इलाज कौन करेगा. उन्होंने कहा कि जो इस साक्षात्कार में बच गयी हैं. उन नर्सो को नियमित करने के लिए सरकार काम कर रही है और बहुत जल्द उन्हें भी नियमित किया जायेगा.
इधर अपनी-अपनी मांगों में मरीजों को भूल गयीं नर्से
पीएमसीएच में कार्यरत जिन नर्सो को सरकार ने नियमित किया, उन नर्सो को नियुक्ति पत्र लेना था. जिन्हें नियमित नहीं किया गया, उन्हें स्वास्थ्य मंत्री का विरोध करना था. ऐसी स्थिति में नर्स सुबह से परेशान रहीं. सुबह 10 बजे के बाद लगभग वार्ड खाली हो गये और जिन मरीजों को दवा व इंजेक्शन सुबह में लग पाया उनका काम हो गया. जिन्हें सुबह में दवा नहीं मिली, उन्हें शाम तक इंतजार करना पड़ा. क्योंकि, एक बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी नर्स अपनी ड्यूटी पर नहीं गयी. नियुक्ति पत्र लेने वाली नर्से पूरे दिन प्राचार्य के कक्ष में आती-जाती रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें