मौके पर पुलिस के अलावा डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम भी पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट घर से लिया . मालूम हो दो दिन पूर्व ढनढनाचक में ही स्वास्थ्य विभाग के रिटायर ओटी असस्टिेंट के घर भी दो लाख के गहने एवं नब्बे हजार की चोरी कर ली गयी थी . बेऊर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की हो रही घटनाओं ने पुलिस गश्ती की कलई खोल कर रख दी है . छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रभारी रहे डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर त्रिभुवन प्रसाद ओझा मूल रूप से छपरा के सहतीरा गांव के रहनेवाले हैं . बेऊर के शिव नगर में वर्ष 2011 में अपना मकान बना कर सपरिवार रहते हैं. श्री ओझा ने बताया की बुधवार की सुबह पांच बजे उठा, तो खिड़की खुली देख कर चौंक गया .
Advertisement
बेऊर में रिटायर लेबर कमिश्नर के घर चोरी
फुलवारीशरीफ: बेऊर स्थित शिव नगर में चोरों ने रिटायर लेबर कमिश्नर के घर से आठ लाख रुपये के गहने उड़ा कर पुलिस गश्ती की कलई खोल दी . चोरों का दल मकान की खिड़की के रास्ते अंदर दाखिल हुआ और अलमारी में रखे करीब आठ लाख के गहने व कीमती साड़ियां ले भागा . चोरों […]
फुलवारीशरीफ: बेऊर स्थित शिव नगर में चोरों ने रिटायर लेबर कमिश्नर के घर से आठ लाख रुपये के गहने उड़ा कर पुलिस गश्ती की कलई खोल दी . चोरों का दल मकान की खिड़की के रास्ते अंदर दाखिल हुआ और अलमारी में रखे करीब आठ लाख के गहने व कीमती साड़ियां ले भागा . चोरों ने मकान के उन कमरों के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी , जिनमें लोग सो रहे थे . घटना की सूचना बुधवार की सुबह में गृहस्वामी को लगी, तो पुलिस को सूचना दी.
चोर खिड़की की ग्रील उखाड़ व पल्ले को तोड़ कर कमरे में दाखिल हुए थे. चोर अलमारी में रखे करीब सात से आठ लाख के गहने व कीमती साड़ियां लेकर फरार हो गये थे. यह देख उनके होश उड़ गये. इसके बाद उन्होंने अपने बेटों को जगाया और पुलिस को खबर की . घर के गार्डन में गहने के डिब्बे खाली फेंके पड़े थे. डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ घंटों बेऊर पुलिस जांच करती रही, पर चोरों का सुराग लगाने में नाकाम .थानेदार रणजीत कुमार ने बताया की पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है. इधर, चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement