संवाददाता, पटनाखाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि एफसीआइ बिहार के लोगों को सड़ा हुआ अनाज उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा है कि एफसीआइ द्वारा आपूर्ति किए जा रहे खराब गेहूं के रैक को वापस लौटाया जायेगा. इसकी लगातार शिकायत कई जिलों से आ रही है. बैठक में सभी जिला के जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक-राज्य खाद्य निगम उपस्थित थे. समीक्षा बैठक में किशनगंज के जिला प्रबंधक ने बताया कि एफसीआइ द्वारा खराब गेहूं का रैंक मंगवाया गया है.मंत्री ने निर्देश दिया कि बिहार के सभी जिला पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक-राज्य खाद्य निगम संयुक्त रूप से एफसीआइ द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे खाद्यान के गुणवता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. उन्होंने जीपीएस ट्रेकिंग व्यवस्था द्वारा वितरण प्रणाली पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि राज्य खाद्य निगम के सभी गोदामों का ऑडित मुख्यालय एवं जिला स्तर से कराया जाये. उन्होंने बताया कि मधुबनी जिला का उठाव दरभंगा रहा था जिसकों जयनगर गोदाम से खाद्यान उठाव कराने का निर्देश भारतीय खाद्य निगम को दिया.
BREAKING NEWS
गरीबों को सड़ा अनाज दे रही है एफसीआइ: श्याम
संवाददाता, पटनाखाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि एफसीआइ बिहार के लोगों को सड़ा हुआ अनाज उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा है कि एफसीआइ द्वारा आपूर्ति किए जा रहे खराब गेहूं के रैक को वापस लौटाया जायेगा. इसकी लगातार शिकायत कई जिलों से आ रही है. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement