21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपड़े उतार किसानों ने किया प्रदर्शन

बिहटा में मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन दसवें दिन भी जारी बिहटा : मेगा औद्योगिक पार्क योजना के अंतर्गत विगत सात सालों पूर्व बिहटा के विभिन्न म.जा में की गयी करीब 22 सौ एकड़ भूमि का अधिग्रहण के बाद मुआवजा नहीं मिलने के कारण सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे किसानों ने मंगलवार को सूबे की […]

बिहटा में मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन दसवें दिन भी जारी
बिहटा : मेगा औद्योगिक पार्क योजना के अंतर्गत विगत सात सालों पूर्व बिहटा के विभिन्न म.जा में की गयी करीब 22 सौ एकड़ भूमि का अधिग्रहण के बाद मुआवजा नहीं मिलने के कारण सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे किसानों ने मंगलवार को सूबे की सरकार के द्वारा किसानों के मुआवजे को लेकर कोई वार्ता नहीं किये जाने के विरोध में आक्रोशित किसानों ने नीतीश कुमार शर्म करो, किसान तुम्हारा नंगा है, उक्त नारे के साथ अर्धनग्न प्रदर्शन कर जम कर सरकार का विरोध किया.
किसानों का नेतृत्व कर रहे डॉ आनंद कुमार का कहना है कि विकास के नाम पर बिहटा के किसानों ने बिना सोचे-समङो सैकड़ों एकड़ जमीन सूबे की सरकार को दे दी, लेकिन सरकार किसानों के दर्द को मजाक बना उनके भावनाओं से खेलवाड़ करना शुरू कर दिया है. जिस किसान ने सूबे के विकास के लिए अपने जिगर का टुकड़ा को सरकार के अधीन कर दिया. आज वही किसान अपनी भूमि के मुआवजे के लिए लालायित है.
सरकार अगर किसानों के साथ नाइंसाफी करती है, तो किसान भी उन्हें सजा जरूर देगी. किसानों का कहना है कि सरकार की तानाशाही को हम कभी बरदाश्त नहीं करेंगे. हम अपना हक को लेकर रहेंगे . बताते चलें कि विगत सात सालों पूर्व मेगा औद्योगिक पार्क योजना के तहत विकास के नाम पर करीब 22 सौ एकड़ भूमि भूमि का अधिग्रहण किया गया था, लेकिन एक परियोजना एक रेट के द्वारा किसानों को अधिगृहीत भूमि का मुआवजा नहीं दिया गया था.
बीते साल किसानों ने आमरण अनशन किया था, जिसमें पटना के डीएम ने पहुंच किसानों को मुआवजा देने का आश्वासन देकर आंदोलन खत्म करवाया था, लेकिन आज तक किसानों को मुआवजा नहीं मिल सका था. मौके पर जिला पार्षद अमरनाथ प्रसाद, अजीत कुमार सिंह, सहदेव राय, त्रत्यंबकराज, गुड्डू कुमार, दीपक कुमार, राजा कुमार, चुन्नु कुमार, सुधीर कुमार सिंह, कौशल किशोर पांडेय, रवींद्र कुमार सिंह , शंकर यादव ,ब्रज किशोर कुमार आदि मौजूद थे.
किसानों के साथ अन्याय बरदाश्त नहीं : कुंदन सिंह
बिहटा : जो सरकार किसान की खुशहाली का बात नहीं करता उसे सत्ता की ताज पहनने का कोई अधिकार नहीं है. नीतीश कुमार सत्ता की सुख में इस तरह चूर हो गये हैं कि जनता की आवाज उन्हें सुनायी नहीं दे रही है.
उक्त बातें मंगलवार को मुआवजे की मांग को लेकर स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम में विगत दस दिनों से से सत्याग्रह आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में लोगों को संबोधित करते हुए हिंदुस्तान नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंदन सिंह ने कही.
उन्होंने कहा की यह कैसी विडंबना है की, जो किसान व मजदूर सूबे के बिहार ही नहीं पूरे देश को रोटी, कपड़ा और मकान अपने खून पसीने बहा कर देश की जनता को उपलब्ध करता है .आज सूबे की सरकार के संवेदनहीनता के कारण वह भूखा है. किसानों के साथ की जा रही नाइंसाफी को जाया नहीं जाने नहीं दिया जायेगा.
अब यह आंदोलन किसानों का ही नहीं पूरे देश की जनता की है. हम सब अनवरत आंदोलन चला कर अपनी हक को लेकर रहेंगे. अगर सूबे की सरकार दमनात्मक कार्रवाई करने की कोशिश करेगी तो सरकार चलने नहीं देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें