17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स ने खरीदा धान, अब नहीं हो रहा उठाव

पटना: पैक्स ने धान खरीद लिया है, लेकिन अब तक उसका उठाव नहीं हो रहा है साहब. इससे किसानों को राशि का भी भुगतान नहीं हो पा रहा है. सुलतानगंज, भागलपुर से आये पैक्स अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद सिंह ने जनता के दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने कुछ इस प्रकार से अपनी पीड़ा सुनायी. […]

पटना: पैक्स ने धान खरीद लिया है, लेकिन अब तक उसका उठाव नहीं हो रहा है साहब. इससे किसानों को राशि का भी भुगतान नहीं हो पा रहा है. सुलतानगंज, भागलपुर से आये पैक्स अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद सिंह ने जनता के दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने कुछ इस प्रकार से अपनी पीड़ा सुनायी.

सीएम ने उनकी बातों को सुनने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. श्री सिंह ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने 22 से 31 मार्च तक 1430 क्विंटल धान की खरीदारी की, लेकिन मई आधा महीना से ज्यादा बीतने को है फिर भी धान का उठाव नहीं हो पाया है. इसकी वजह से अब तक मात्र पांच-छह लोगों को ही इसका पेमेंट हो सका है. अब भी 12-14 लाख रुपये बाकी हैं. अब तो सहकारिता विभाग के पदाधिकारी कह रहे हैं कि वह धान नहीं खरीदेंगे. किसान उस धान का चावल कूटा कर दें. भुवनेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार से एग्रीमेंट धान खरीद की हुई थी, लेकिन अब चावल खरीदने की बात हो रही है. यह कहां का न्याय है. यह सुलतानगंज क्षेत्र का ही मामला नहीं है, बल्कि भागलपुर के अन्य क्षेत्रों का भी मामला है.

धान खरीद मामले में पालीगंज से भी आये किसानों ने जनता दरबार में कहा कि जब तक राशि का भुगतान नहीं होगा तब तक वे यहां से नहीं जायेंगे. वे हो हंगामा करने लगे तो उन्हें जबरन जनता दरबार से निकाल दिया गया.
नलकूप चालकों की सेवा विस्तार की मांग
मौसमी मजदूर के रूप में बहाल नलकूप चालकों ने जनता दरबार में पहुंच कर अपनी सेवा विस्तार की मांग की. करीब 3000 की बहाली पिछले साल सितंबर महीने में हुई है. उन्हें 172 रुपये प्रति दिन के हिसाब से राशि दी जाती है, लेकिन सभी जिलों में भुगतान नहीं हो पा रहा है. कुछ जिलों में 50 दिन काम करने पर तीन दिन या उससे भी कम दिन की राशि का भुगतान किया जा रहा है. नलकूप चालक मदश्शर नजर ने कहा कि कि अब तो मंत्री मनोज कुमार सिंह कह रहे हैं कि नलकूप चालकों की फ्रेश बहाली होगी. नलकूप चालकों का सेवा विस्तार नहीं किया जायेगा.
प्याज का नकली बीज दिया, नहीं हुई पैदावार
पटना सिटी के परशुराम मेहता ने मुख्यमंत्री से शिकायत की कि उन्होंने एक दुकानदार से 50 किलों प्याज का बीज खरीदा था. इसके लिए उन्होंने 64,800 रुपये भी दिया थी. इसे 15 बिगहा में लगाया गया था, लेकिन प्याज का एक पौधा नहीं हुआ. इसके लिए वह पहले भी कृषि मंत्री से मिल चुके हैं. उन्होंने अधिकारी को जांच का जिम्मा भी दिया. अधिकारी भी जांच के लिए खेत में गये, सैंपल भी लिये, लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं होने पर उनसे बाद में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी एक पक्ष की बात सुनी गयी है, दूसरे पक्ष की बात सुननी बाकी है. इस पर मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में ही कृषि मंत्री से बात की और उन्हें इस पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें