जाम की समस्या शनिवार को सुबह व शाम में लगभग दो-दो घंटे तक बनी थी. हालांकि, बीते 12 दिनों से कायम सड़क जाम की अपेक्षा शनिवार को योजना के तहत वाहनों का परिचालन होने से जाम की समस्या ज्यादा गंभीर नहीं हो पायी थी. दरअसल सेतु के पाया संख्या 32 के पास निर्माण कार्य होने और पाया संख्या 46 से 38 के बीच में पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग पर परिचालन एक लेन होने से सेतु पर वाहनों के दबाव से जाम लग जाता है.
शनिवार की सुबह नौ बजे से 11 बजे व शाम छह बजे से आठ बजे के के बीच वाहनों का दबाव हाजीपुर क्षेत्र से बढ़ने के कारण जाम लगा था. जाम से निबटने के लिए यातायात डीएसपी विजय कुमार, बाइपास, आलमगंज, दीदारगंज, अगमकुआं व आलमगंज थानों की मोबाइल भी लगी थी.