पटना: केंद्रीय आइटी व संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राज्य में सुशासन, स्थायित्व व विकास के लिए भाजपा सरकार जरूरी है. इसके लिए बदलाव लाना पड़ेगा. बांकीपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने नीतीश कुमार पर जम कर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि जंगलराज के प्रणोता लालू प्रसाद के साथ मिल कर नीतीश कुमार क्या नयी सरकार बनायेंगे.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे कार्य, योजनाएं व उपलब्धियों के बारे में जनता तक पहुंचाने के लिए कहा. केंद्र में ऐसी सरकार है जिसमें मानवीय संवेदना है. पिछले एक साल में भारत की इज्जत देश व विदेश में बढ़ी है. नेपाल, मालदीव व यमन में आयी विपदा में सहयोग करने का काम किया. पीएम नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं बता कर जाते हैं, जबकि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी अचानक से गायब हो जाते हैं.
केंद्र की योजनाओं का लाभ सभी को मिलेगा : पीएम पर किये गये कटाक्ष पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सूट-बूट की नहीं ,बल्कि सूझ-बूझ की सरकार है. केंद्र द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का लाभ सभी को मिलेगा. सात दिन में सात करोड़ लोग योजना से जुड़े हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार जमीन उपलब्ध कराएं, तो आइटी पार्क की स्थापना की जायेगी. उन्होंने घोषणा की भाजपा के सौ कार्यकर्ताओं के लिए 12 रुपये दुर्घटना बीमा की प्रीमियम राशि का भुगतान अपनी ओर से करेंगे.
कार्यशाला में प्रदेश संगठन प्रभारी नागेंद्र ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे एक-एक घर जाकर लोगों से मिल कर केंद्र सरकार के कार्य व नीतीश सरकार की गलतियों के बारे में जानकारी दें. कांग्रेस नहीं चाहती है कि गरीबों की उन्नति हो. गरीब का बेटा अच्छे स्कूल में पढ़े. तभी तो भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर लोगों में भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है. विधायक नितिन नवीन ने कहा कि बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र की योजनाओं को शीघ्र पूरा किया जायेगा. कार्यशाला की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सीताराम पांडेय ने की. कार्यशाला को विधान पार्षद संजय मयूख, प्रदेश संगठन सह प्रभारी शिव नारायण, कृष्ण मोहन कुमार, प्रमोद सिंह, नील रतन घोष आदि ने संबोधित किया.