11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार होटल कर रहे थे घरेलू सिलिंडर का व्यावसायिक उपयोग

– छापेमारी के बाद दो लोगों की हुई गिरफ्तारी, केस दर्ज – पत्रकार नगर थाना इलाके में हुई छापेमारी संवाददाता, पटना पत्रकार नगर थाना इलाके में चार होटल घरेलू गैस का व्यावसायिक प्रयोग करते पकड़े गये हैं. सदर एसडीओ अमित कुमार और विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रामाशीष राम की अगुआई में हुई छापेमारी के बाद दो […]

– छापेमारी के बाद दो लोगों की हुई गिरफ्तारी, केस दर्ज – पत्रकार नगर थाना इलाके में हुई छापेमारी संवाददाता, पटना पत्रकार नगर थाना इलाके में चार होटल घरेलू गैस का व्यावसायिक प्रयोग करते पकड़े गये हैं. सदर एसडीओ अमित कुमार और विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रामाशीष राम की अगुआई में हुई छापेमारी के बाद दो होटल संचालकों को आठ घरेलू सिलिंडर के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ स्थानीय थाने में घरेलू गैस के अवैध उपयोग का केस दर्ज कराया गया है. गुरुवार की सुबह हुई कार्रवाई में वार्ड 44 में राजेंद्र पुल के नीचे गुरुदेव स्वीट्स में छह घरेलू गैस सिलिंडर पकड़े गये जिसमें चार खाली और दो भरे हुए थे. दुकान के ऑनर रंजीत कुमार को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया वहीं पास के ही कृष्णा होटल में दो सिलिंडर के साथ संचालक विपिन जायसवाल को पकड़ा गया. इसी क्रम में दोपहर के बाद हनुमान नगर इलाके में कार्रवाई शुरू की गयी. इस दौरान वृंदावन स्वीट्स और स्वाद फास्ट फूड से एक-एक सिलिंडर जब्त किया गया. मौके से संचालक फरार होने में सफल हो गये. दोनों के संचालक क्रमश: विनय सिंह और संजीव कुमार पर एफआइआर दर्ज करायी गयी है और इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. मौके पर उप अनुभाजन पदाधिकारी पंकज कुमार, एडीएसओ अंजनी श्रीवास्तव, रमेंद्र कुमार समेत दर्जनों एमओ की टीम उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें