पटना : बीएसएनएल के मनपसंद नंबर के लिए बोली लगनी शुरू हो गयी है. बुधवार को एक ही नंबर के लिए 55 हजार तक की बोली लगायी गयी है. इस नंबर को तीन लोग लेना चाहते हैं, जिसके कारण बोली बढ़ती जा रही है.
जानकारी के मुताबिक अभी उस नंबर को गुप्त रखा गया है और नये आवेदन लिये जा रहे हैं. मनपसंद नंबरों में पुराने नंबर को भी शामिल किया गया है, जो कभी बंद हो गये थे और अभी तक किसी ग्राहक को दिया नहीं गया है. ऐसे बहुत से नंबर हैं, जिसे लोग अपना लक्की नंबर भी मानते हैं. यह जानकारी विक्रय एवं विपणन के उपमहाप्रबंधक मनोज कुमार भत्ता ने दी.