11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लाख के गुटखे और तंबाकू सामान जब्त

गांधी मैदान, डाकबंगला चौराहा व बुद्धमार्ग में खाद्य विभाग ने की छापेमारी संवाददाता, पटना बिहार में तंबाकूयुक्त सामग्री की बिक्री पर रोक लगते ही बुधवार को खाद्य सुरक्षा की टीम ने दंडाधिकारी व पुलिस बल की मदद से गांधी मैदान, बुद्ध मार्ग, मौर्या लोक परिसर व डाक बंगला में छापेमारी कर चार लाख का गुटखा […]

गांधी मैदान, डाकबंगला चौराहा व बुद्धमार्ग में खाद्य विभाग ने की छापेमारी संवाददाता, पटना बिहार में तंबाकूयुक्त सामग्री की बिक्री पर रोक लगते ही बुधवार को खाद्य सुरक्षा की टीम ने दंडाधिकारी व पुलिस बल की मदद से गांधी मैदान, बुद्ध मार्ग, मौर्या लोक परिसर व डाक बंगला में छापेमारी कर चार लाख का गुटखा व सुगंधित तंबाकू सामग्रियों को पकड़ा है. छापेमारी के दौरान दुकानों पर भी खाद्य सुरक्षा व कोटपा कानून के तहत जुर्माना लगाया जायेगा. पकड़े गये सामान में गुटखा (विभिन्न ब्रांड), सुगंधित जर्दा, खैनी, तंबाकू ,पान-मसाला, सुपारी शामिल हैं. खाद्य सुरक्षा की टीम के अधिकारी व अभिहित पदाधिकारी मुख्यालय मुकेश जी कश्यप ने बताया कि बिहार में गुटखे व अन्य तंबाकू की सामग्रियों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब इसे बाजार से हटाने के लिए छापेमारी जारी रहेगी. बुधवार को हुई छापेमारी में नौ दुकानों से सामान को जब्त किया गया है. छापेमारी के दौरान खाद्य संरक्षक अधिकारी सुदामा चौधरी, अभिहित पदाधिकारी नारायण राम, तंबाकू कंट्रोल के राज्य सलाहकार मो मसूद आलम आदि मौजूद थे. इन दुकानों में की गयी छापेमारी- दीपक पान दुकान, एसके मेमोरियल – महेश पान दुकान, गांधी मैदान बस अड्डा- सन्नी पान भंडार, गांधी मैदान – महेश पान दुकान, डाक बंगला चौक – सुबोध जेनरल स्टोर, बुद्ध मार्ग – न्यू राजधानी च्वाइस, मौर्यालोक परिसर – महेश पान दुकान, मौर्यालोक परिसर – मो आसिफ दुकान, बुद्धमार्ग – बबलू पान दुकान, बुद्धमार्ग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें