–प्रभात इंपैक्ट–इपीएस लगाएं- भवन निर्माण प्रमंडल को नोटिस- प्रभात खबर में छपी खबरों पर कृष्ण स्मारक विकास समिति ने लिया एक्शन संवाददाता,पटना गांधी मैदान में रूक-रूक कर हो रहे काम पर भवन निर्माण प्रमंडल को कारण बताने के लिए कहा गया है. प्रभात खबर में इस संबंध में लगातार छप रही खबरों के बाद प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को जवाब देने के लिए कहा है. मैदान का रखरखाव करने वाली समिति कृष्ण स्मारक विकास कमेटी ने कार्यकारी एजेंसी भवन प्रमंडल से दो दिनों में जवाब मांगा है. समिति ने भवन निर्माण के अधिकारी से पूछा है कि मैदान में प्राथमिकता वाले काम रुक-रुक कर हो रहे हैं और इस कारण सौंदर्यीकरण का काम प्रभावित हो रहा है जबकि बतौर एजेंसी भवन निर्माण को सभी काम को तय समय में पूरा करने के लिए कहा गया था. यह भी सभी लोग जानते हैं कि गांधी मैदान की बेहतरी के लिए सरकार के साथ ही सभी लोगों की विशेष नजर है. इसके बावजूद समय सीमा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. गांधी मैदान के लिए नियुक्त विशेष पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने बताया कि एजेंसी से जवाब तलब किया गया है कि आखिर क्या कारण है कि इस कारण काम पूरी होने में देर हो रही है. उन्हें इस संबंध में सभी जानकारी देने के लिए कहा गया है. कमिश्नरी में होगी बैठक . गांधी मैदान से जुड़ी योजनाओं की अद्यतन स्थिति जानने के लिए समीक्षा बैठक भी होगी. मईर् के दूसरे सप्ताह में इस संबंध में कमिश्नरी में बैठक बुलायी गयी है. कमिश्नर बाला प्रसाद व डीएम अभय कुमार सिंह के साथ कृष्ण स्मारक विकास समिति के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है. बैठक में भवन निर्माण विभाग के अधिकारी भी रहेंगे. वे पूरी योजना पर अपना पक्ष रख कर स्थिति स्पष्ट करेंगे.
BREAKING NEWS
गांधी मैदान के काम में क्यों हो रही देरी ?
–प्रभात इंपैक्ट–इपीएस लगाएं- भवन निर्माण प्रमंडल को नोटिस- प्रभात खबर में छपी खबरों पर कृष्ण स्मारक विकास समिति ने लिया एक्शन संवाददाता,पटना गांधी मैदान में रूक-रूक कर हो रहे काम पर भवन निर्माण प्रमंडल को कारण बताने के लिए कहा गया है. प्रभात खबर में इस संबंध में लगातार छप रही खबरों के बाद प्रमंडल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement