11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में लोगों को जंगल राज और यूपीए के घोटाला राज की या दिलायी जायेगी: मोदी

संवाददाता, पटनासुशील मोदी ने कहा कि ईश्वर लालू-नीतीश और सोनिया को सद्बुद्धि दें कि वे साथ रहे और बिहार विधान सभा का चुनाव मिलकर लड़े. भाजपा को लालू यादव के जंगल राज और 10 वषार्े तक केंद्र में रहे यूपीए के घोटाला राज की लोगों को याद दिलाने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा है कि […]

संवाददाता, पटनासुशील मोदी ने कहा कि ईश्वर लालू-नीतीश और सोनिया को सद्बुद्धि दें कि वे साथ रहे और बिहार विधान सभा का चुनाव मिलकर लड़े. भाजपा को लालू यादव के जंगल राज और 10 वषार्े तक केंद्र में रहे यूपीए के घोटाला राज की लोगों को याद दिलाने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा है कि आम जनता आज भी लालू यादव के जंगल राज की याद आते ही सहम जाती है. वहीं कांग्रेस के शासनकाल में होने वाले घोटाले के किस्से भी आम जुबान पर है. जब से विलय की कवायद शुरू हुई, नीतीश कुमार सरकार चलाना छोड़ दिल्ली की दौड़ लगाने लगे. वहीं लालू यादव के प्रशासन में हस्तक्षेप से जंगल राज पार्ट- दो की धमक सुनाई देने लगी. उन्होंने कहा कि जनता परिवार के विलय कर चुनाव लड़े या गंठबंधन कर, भाजपा हर मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. पूर्व की तरह ही आपस में लड़ते-भिड़ते वे कभी एका तो कभी अलग होने का स्वांग करते रहेंगे. यह इनका चुनावी स्टंट है. एक म्यान में जिस तरह से दो तलवारें नहीं रह सकती हैं, उसी तरह लंबे समय तक एक साथ रहना इनके लिए भी संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें