पटना: हाजीपुर की एक युवती को पड़ोस के एक युवक से करीब दो साल पहले प्रेम हुआ. युवक ने युवती को बताया था कि वह स्वजातीय है और बाद में शादी कर लेगा. इसी बीच युवती ने युवक के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया, लेकिन उसने इनकार कर दिया. इस बार उसने कहा कि वह उसकी जाति का नहीं है, जिसके कारण उसके परिजन स्वीकार नहीं कर पायेंगे.
युवती के परिजनों ने भी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी और पटना पहुंच कर महिला थाने को शिकायत कर दी. महिला थाना पुलिस ने युवक को बुलाया, लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया. वहीं, युवती स्वजातीय नहीं होने के बावजूद शादी करने पर अड़ी थी और वह थाना से जाने को तैयार ही नहीं थी.
युवती का रुख देख युवक वहां से निकल गया. महिला पुलिस युवक को फिर से बुला कर काउंसेलिंग करेगी.