Advertisement
विधायकी जाने के डर से नहीं हैं कमेटी में मांझी खेमे के विधायक
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) की कमेटी का एलान कर दिया. इस कमेटी में ना तो खुद जीतन राम मांझी हैं और ना ही उनके समर्थित विधायक व विधान पार्षद. कमेटी में गिने-चुने पूर्व विधायक, पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री ही हैं. कमेटी में अगर जीतन राम मांझी […]
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) की कमेटी का एलान कर दिया. इस कमेटी में ना तो खुद जीतन राम मांझी हैं और ना ही उनके समर्थित विधायक व विधान पार्षद. कमेटी में गिने-चुने पूर्व विधायक, पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री ही हैं. कमेटी में अगर जीतन राम मांझी व उनके गुट के विधायक व विधान पार्षद होते तो उन पर पार्टी (जदयू) की ओर से कार्रवाई हो सकती थी.
संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत उन पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने और दल का स्वत: परित्याग करने का आरोप साबित हो सकता था. इसलिए ना तो जीतन राम मांझी का और ना ही मांझी खेमे के पूर्व मंत्री वृशिण पटेल, नरेंद्र सिंह, भीम सिंह, महाचंद्र प्रसाद सिंह, नीतीश मिश्र, शाहिद अली खान, विधायक अनिल कुमार, राजेश्वर राज, राजीव रंजन, दिनेश कुशवाहा, अजय प्रताप, सुमित सिंह समेत अन्य विधायकों का नाम सूची में दर्ज नहीं है.
पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी को हम का प्रांतीय अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान, केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री गणोश यादव, पूर्व विधायक राम कुमार यादव, राम प्रसाद सिंह व केडी यादव को कमेटी का सदस्य बनाया गया है. इनके साथ-साथ सभी जिलों व सभी तबकों से आने वाले लोगों को कमेटी में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement