पांडेय ने कहा कि धान की खरीद में भी सरकार किसानों को मदद नहीं कर सकी. इसके कारण किसानों को बड़ी क्षति का सामना करना पड़ा. इसके पहले श्री सिंह ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार सिर्फ घोषणा कर रही है. पिछले दिनों की गयी घोषणा को लागू तो किया नहीं गया, और नये नयी घोषणाएं की जा रही हैं.
पांडेय ने कहा कि सिर्फ भाजपा को रोकने के लिए जनता परिवार का महाविलय हो रहा है. इसे बिहार की जनता समझ रही है. इनका एजेंडा विकास का नहीं है. इनके चाहने से भाजपा रुकनेवाली नहीं है. लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. भाजपा में शामिल हुए शाहाबाद के संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वे अपने शरीर के खून का एक-एक कतरा पार्टी के विकास के लिए लगा देंगे. मिलन समारोह में गोपालगंज के राज कुमारी शर्मा, महेंद्र प्रसाद यादव, डॉ आशुतोष त्रिवेदी, डॉ राजीव सिंह आदि शामिल थे. मिलन समारोह में पार्टी प्रवक्ता डॉ संजय मयूख, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, अशोक भट्ट, राजीव रंजन आदि मौजूद थे.