Advertisement
बच गयी जान: पिस्तौल की दिशा बदल देने से सिर के पास से निकली गोली, गैराज संचालक पर फायरिंग
पटना: श्रीकृष्णापुरी थाने के राजापुर पुल के समीप बाइक व कार रिपेयरिंग के गैराज संचालक राजेश कुमार (दुजरा निवासी) पर चार की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने जानलेवा हमला किया और फायरिंग की. राजेश ने काफी फुर्ती से गोली चलाने वाले अपराधी के हाथ में रही पिस्तौल को पकड़ कर उसकी दिशा बदल दी. […]
पटना: श्रीकृष्णापुरी थाने के राजापुर पुल के समीप बाइक व कार रिपेयरिंग के गैराज संचालक राजेश कुमार (दुजरा निवासी) पर चार की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने जानलेवा हमला किया और फायरिंग की. राजेश ने काफी फुर्ती से गोली चलाने वाले अपराधी के हाथ में रही पिस्तौल को पकड़ कर उसकी दिशा बदल दी. इससे गोली राजेश के सिर को छूते हुए निकल गयी और वह बाल-बाल बच गया. घटना को दुर्गेश शर्मा गिरोह द्वारा दिये जाने की बात सामने आयी है. एक अपराधी को लोगों ने पकड़ कर पीटा है. बाकी तीन भाग निकले. हालांकि चर्चा है कि एक अपराधी के पैर में गोली लगी है.
दरअसल घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में लोग जुट गये और अपराधियों को खदेड़ना शुरू कर दिया. वे सब गैराज के समीप ही अधिवक्ता अवधेश सिंह के मकान में घुस गये. मकान के अंदर छिपे अपराधी बंटी (उत्तरी मंदिरी) को पुलिस ने पकड़ कर जैसे ही बाहर निकाला, वैसे ही लोगों ने उस पर हमला कर दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे जिप्सी पर बैठाया. लोग इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया और बंटी को बाहर निकालने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस उसे लेकर तुरंत वहां से निकल गयी. घटनास्थल पर सिटी एसपी (मध्य) चंदन कुशवाहा, विधि व्यवस्था डीएसपी ममता कल्याणी समेत श्रीकृष्णापुरी, पाटलिपुत्र, शास्त्री नगर, बुद्धा कॉलोनी आदि थानों की पुलिस पहुंच गयी. डीएसपी ममता कल्याणी ने बताया कि बंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं एक पिस्टल भी बरामद किया गया है. बंटी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
अपने काम में व्यस्त था गैराज संचालक
इस संबंध में गैराज के संचालक राजेश कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह अपने गैराज में काम कर रहा था. उसके साथ कर्मचारी विक्की, पप्पू, चालक मिथिलेश व साला संजीव कुमार भी थे. इसी बीच चार की संख्या में पिस्टल से लैस अपराधी पहुंचे और उनमें से एक से हत्या की नीयत से पिस्तौल तान दी. फायरिंग के दौरान संयोगवश उसने पिस्तौल को पकड़ कर खुद को बचने के लिए उसकी दिशा मोड़ दी. वरना अनहोनी हो सकती थी.
दुर्गेश शर्मा गिरोह ने दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार घटना को कुख्यात दुर्गेश शर्मा गिरोह ने अंजाम दिया है. उसने सात दिन पहले ही राजेश कुमार को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी. बताया जाता है कि राजापुर मैनपुरा में बीते दिनों संतोष कुमार की हत्या कर दी गयी थी. संतोष की राजेश से दोस्ती थी. उसकी हत्या के बाद भी राजेश उसके घर जाता था, जिसके कारण दुर्गेश शर्मा खफा था. दुर्गेश राजेश को संतोष के घर नहीं जाने व उसके परिवार से संबंध तोड़ने को कहता था. राजेश कुमार ने बताया कि इस बात की जानकारी वह उसी दिन श्रीकृष्णापुरी थाना पुलिस को दे चुका था.
दिनदहाड़े कर दी गयी थी संतोष की हत्या
गौरतलब है कि इसी साल12 फरवरी को श्रीकृष्णापुरी थाने के राजापुर-मैनपुरा के राजकीय मध्य विद्यालय के गेट के सामने आपसी दुश्मनी में अपराधियों ने बिरजू हत्याकांड के आरोपित संतोष सिंह उर्फ संजीव को दिनदहाड़े और भीड़-भाड़ वाले स्थान पर गोलियों से भून दिया था. घटना में संतोष सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी थी. उस समय छह की संख्या में रहे अपराधियों ने संतोष सिंह को आठ गोलियां मारी थीं और इसके बाद बम पटक कर दहशत फैलाते हुए अपराधी फरार हो गये थे.
शंकर राय गिरोह का सदस्य रह चुका है बंटी
इस घटना में पकड़ा गया उत्तरी मंदिरी का बंटी कुख्यात शंकर राय गिरोह का सदस्य रह चुका है. वह वर्तमान में उस गिरोह से जुड़ा है या नहीं, इस पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. वह शंकर राय गिरोह का सदस्य चंदन उर्फ भोली के साथ पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. सूत्रों के अनुसार संतोष की हत्या में भी दुर्गेश शर्मा व शंकर राय का नाम सामने आया था. इसके कारण फिलहाल यह कहा जा सकता है कि अपराधी दुर्गेश के इशारे पर शंकर राय गिरोह के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement