14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की खादी के लिए बाजार बनायेगा उद्योग विभाग : रजक

पटना. बिहार की खादी के लिए उद्योग विभाग बाजार बनायेगा. बिहार की खादी को बाजार नहीं मिल रहा, इसीलिए इसे प्रोत्साहन नहीं मिल रहा. उक्त बातें मंगलवार को उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कही. वे उद्योग विभाग में खादी प्रोत्साहन योजना को ले कर बैठक कर रहे थे. उन्होंने बताया कि 19 मई को वे […]

पटना. बिहार की खादी के लिए उद्योग विभाग बाजार बनायेगा. बिहार की खादी को बाजार नहीं मिल रहा, इसीलिए इसे प्रोत्साहन नहीं मिल रहा. उक्त बातें मंगलवार को उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कही. वे उद्योग विभाग में खादी प्रोत्साहन योजना को ले कर बैठक कर रहे थे. उन्होंने बताया कि 19 मई को वे राज्य खादी ग्रामोद्योग भवन में जायेंगे और अधिकारियों के साथ खादी निर्माण की योजनाओं की समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि एसआइबीपी योजना के तहत अधिक-से-अधिक निवेशकों को आकर्षित करने की योजना को भी आगे बढ़ाने पर उद्योग विभाग को सक्रिय किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि वे एसआइबीपी योजनाओं की 18 मई को समीक्षा करेंगे. उद्योग मंत्री ने स्वीकार किया कि निवेशकों को अधिक-से-अधिक आकर्षित करने के मोरचे पर अपेक्षित सफलता नहीं मिल पायी है. बिहार में अब-तक 289 उद्योग चालू हैं, जबकि 175 का काम प्रगति पर है.
बिहार में 2040 उद्योग खोलने के प्रस्ताव है. इसमें सबसे अधिक इंट्रेस्ट उद्यमियों ने फूड प्रोसेसिंग इंडस्र्ट्ी खोलने में दिखायी है. सूबे में 1238 फूड प्रोसेसिंग उद्योग खोलने के प्रस्ताव मिले हैं. उसी तहर पावर प्लांट के 114, स्टील व सीमेंट के 103, इंजीनियरिंग व टेकनिकल कॉलेज के 54 और 17 हेल्थ इंस्ट्ीच्यूट खोलने के प्रस्ताव आये हैं. प्रस्तावकों को निवेश के लिए विभाग प्रोत्साहित करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें