14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! अब चलेगी लू

पटना: सूबे में कड़ी धूप व पछुआ हवा ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. राजधानी का तापमान मंगलवार को 41.5 डि.से दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 5.5 डि.से अधिक है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले एक-दो दिनों में अधिकतम तापमान में और वृद्धि होगी और सूबा लू की चपेट में […]

पटना: सूबे में कड़ी धूप व पछुआ हवा ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. राजधानी का तापमान मंगलवार को 41.5 डि.से दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 5.5 डि.से अधिक है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले एक-दो दिनों में अधिकतम तापमान में और वृद्धि होगी और सूबा लू की चपेट में आ जायेगा. पिछले तीन दिनों से सुबह से ही कड़ी धूप निकल रही है. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है.

स्थिति ऐसी है कि लोग मजबूरी में ही घर से बाहर निकल रहे हैं. बच्चे सुबह तो आराम से स्कूल जाते हैं, लेकिन छुट्टी के बाद घर लौटते समय काफी परेशानी हो रही है. फिलहाल राजधानी में कहीं प्याऊ की व्यवस्था नहीं है. निगम क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर शीतल पेयजल की सुविधा के लिए योजना बनी,लेकिन योजना धरातल पर नहीं उतरी.

..तो बदलेगा स्कूल का समय
बढ़ती गरमी से सबसे ज्यादा परेशान स्कूली बच्चे हैं. ऐसी स्थिति में उनके बीमार पड़ने का खतरा बढ़ गया है. अधिकतर स्कूल प्रबंधन भी प्रशासन के आदेश के इंतजार में है. जिला प्रशासन भी दो दिनों तक स्थिति की जांच कर रहा है. डीएम अभय कुमार सिंह ने बताया कि यदि दो तीन दिनों तक तापमान इसी प्रकार रहा, तो स्कूलों का समय बदल दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें