जिसमें यह बात सामने आयी कि मासूम के पिता दिनेश यादव (मुंगेर) ने पूर्णिया में 30 साल के युवक से शादी तय की थी. परिजनों को इस बात की भी जानकारी नहीं है कि वह लड़का कौन है और पूर्णिया में कहां रहता है और क्या करता है.
इस शादी का परिजनों ने विरोध किया था. लेकिन, दिनेश के दबाव के कारण विरोध नहीं कर पाये थे. मंगलवार को पूर्णिया से बरात आनेवाली थी. लेकिन, इसी बीच इस मामले का खुलासा हो गया और पिता दिनेश यादव फरार हो गया. दिनेश ने छह दिन पूर्व उसकी नानी खुशबू देवी के मुंगेर तारापुर स्थित घर से मासूम व अन्य परिजनों को पटना लाया था और शादी की तैयारी शुरू कर दी थी. जिसका सभी ने विरोध किया था. मासूम का पिता दिनेश अकेले ही आर ब्लॉक के रोड नंबर आठ में स्थित झोपड़पट्टी में रहता था. वह सुबह में अपने काम पर चला जाता था और रात नौ बजे अपने घर पहुंचता था. वह अपने पड़ोस के रहनेवालों से भी बात नहीं करता था. पड़ोसियों को इस बात की भी जानकारी नहीं होती थी.