संवाददाता, पटना पटना कॉलेज में आठ मई से फॉर्म देने की तैयारी चल रही है. कॉलेज की ओर से एडमिशन कमेटी का गठन किया गया है. इसके चेयरमैन पीजी भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो कार्यानंद पासवान रहेंगे. इसका नोटिफिकेशन बुधवार को जारी कर दिया जायेगा. प्रो कार्यानंद पासवान ने बताया कि कॉलेज में अभी फॉर्म नहीं छपा है, उसकी प्रक्रिया जारी है. जैसे ही फॉर्म छप जायेगा हम उम्मीद करते हैं आठ मई से कॉलेज में फॉर्म मिलने लगेगा. कॉलेज के प्राचार्य प्रो एनके चौधरी ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जायेगी. इसकी सारी जिम्मेवारी प्रो कार्यानंद पासवान को दी गई है. वही नामांकन की पूरी रूपरेखा तय करेंगे और उसी के अनुरूप नामांकन लिया जायेगा. एंट्रेंस के पैटर्न के संबंध में उन्होंने कहा कि पटना कॉलेज पुराना ही पैटर्न लागू करेगी जब तक कि यूनिवर्सिटी की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आ जाता.
पटना कॉलेज में आठ मई से फॉर्म देने की तैयारी
संवाददाता, पटना पटना कॉलेज में आठ मई से फॉर्म देने की तैयारी चल रही है. कॉलेज की ओर से एडमिशन कमेटी का गठन किया गया है. इसके चेयरमैन पीजी भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो कार्यानंद पासवान रहेंगे. इसका नोटिफिकेशन बुधवार को जारी कर दिया जायेगा. प्रो कार्यानंद पासवान ने बताया कि कॉलेज में अभी फॉर्म […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement