अरुण कात्यायन ने बुद्ध मिशन ऑफ इंडिया की ओर से प्रकाशित धम्म चक्र स्मारिका का विमोचन किया. इसी प्रकार सम्राट अशोक विचार मंच की ओर से गौतम बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मंच के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बुद्ध के चित्र पर माला अर्पण कर विश्व शांति की कामना की गयी. मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुशवाहा ने बताया कि पिछले कई सालों से विचार मंग बुद्ध की जयंती का आयोजन कर रहा है. इसी कड़ी में न्यायपालिका आरक्षण आंदोलन के अधिवक्ता अरुण कुशवाहा ने बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय की बात कही.
मौके पर पटना उच्च न्यायालय के कई जज व वकील शामिल थे. बुद्ध जयंती पर उपभोक्ता विकास मंच ने कार्यक्रम का आयोजन किया. उद्घाटन बीएन विश्वकर्मा ने किया. और संचालन सुरेश कुमार सिंह ने किया. विश्वकर्मा ने बुद्ध के उपदेश को जनता के सामने रखा और मार्ग पर चलने की अपील की.