जब आपदा आ गयी तो मंत्री विजय चौधरी को रक्सौल राहत कैंप का प्रभारी बनाया गया, यह कैंप राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कैंप है. मंत्री विजय चौधरी को इस कैंप का प्रभारी बनाया गया, ताकि राहत का काम ठीक तरीके से चलाया जा सके. मंत्री रमई राम पूरे जिले के प्रभार में थे, उन्हें पूरा जिला देखना था. ऐसे समय में उनका इस्तीफा दे देना जायज नहीं था.
घर झांकवा हो गये हैं मोदी
पटना. जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी घर झांकवा हो गये हैं. वे बिहार भाजपा में क्या हो रहा है यह उनको खबर नहीं है और जदयू ने क्या किया इस पर नजर रखे रहते हैं. वे मंत्री रमई राम की बात करते हैं तो उन्हें […]
पटना. जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी घर झांकवा हो गये हैं. वे बिहार भाजपा में क्या हो रहा है यह उनको खबर नहीं है और जदयू ने क्या किया इस पर नजर रखे रहते हैं. वे मंत्री रमई राम की बात करते हैं तो उन्हें उनके प्रभारी मंत्री पद से नहीं हटाया गया है और न ही उनके कद को कम आंका गया है.
यह पूरा मामला जदयू और सरकार का है. इसमें भाजपा नेता सुशील मोदी का बोलना ठीक नहीं है. सुशील मोदी यादि अपने मुंह से अपमान शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो इस शब्द का अपमान हो जाता है. भाजपा में सुशील मोदी ने कई वरिष्ठ नेताओं को अपमानित ही नहीं जलील तक किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement