11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना वीमेंस कॉलेज बीएड

लाइफ रिपोर्टर @ पटना पटना वीमेंस कॉलेज में ग्रेजुएशन नये सत्र 2015 के लिए 20 अप्रैल से ही फार्म मिलने लगे है. फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई तक की दी गयी है. वहीं बीएड के लिए 29 अप्रैल से फार्म मिलने लगा है, जिसकी जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई निर्धारित […]

लाइफ रिपोर्टर @ पटना पटना वीमेंस कॉलेज में ग्रेजुएशन नये सत्र 2015 के लिए 20 अप्रैल से ही फार्म मिलने लगे है. फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई तक की दी गयी है. वहीं बीएड के लिए 29 अप्रैल से फार्म मिलने लगा है, जिसकी जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई निर्धारित की गयी है. ग्रेजुएशन के लिए सभी फार्म ऑनलाइन मिलेंगे, वहीं बीएड के फार्म कॉलेज परिसर में ही उपलब्ध हैं. फिलहाल सिर्फ वोकेशनल कोर्स के लिए फार्म मिल रहे है. मेन कोर्स की फार्म मई के दूसरे सप्ताह तक आयेगा.तारिखसमय विषय20 मई2 से 3बीसीए, बीबीए, बीएमसी एवं आएएमबीएडवरटाइजिंग एंड सेल्स मैनेजमेंटकम्यूनिकेटिव इंगलिशपीजीडीसीए तारिखसमय विषय 21 मई 2 से 3पीजीडीएफडी, बीएमसी एवं आएएमबीइंटरव्यू डेटविषय 2 जून-पीजीडीएएसएम, पीजीडीएफडी एवं पीजीडीसीए4,5 जून- बीसीए, बीबीए, बीएमसी एवं आएएमबी6 जून- एडवरटाइजिंग एंड सेल्स मैनेजमेंट, सीइएमएस, एमसीए एडमिशन डेट विषय 11 जून -बीसीए, बीबीए12 जून – कम्यूनिकेटिव इंगलिश, बीएमसी, पीजीडीएएसएम, पीजीडीएफडी एवं पीजीडीसीए13 जून – आएमबी, एडवरटाइजिंग एंड सेल्स मैनेजमेंट एंड एमसीए वहीं 1 जुलाई से क्लास स्टार्ट होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें