— हाइकोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने लिया निर्णयसंवाददाता,पटनाराज्य में सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर नहीं दिखेंगे. पथ निर्माण विभाग को सात दिनों में स्पीड ब्रेकर हटाने का निर्देश दिया गया है. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सभी डीएम व एसपी को इस संबंध में स्पीड ब्रेकर हटाने संबंधी निर्देश दिया है. डीएम व एसपी को भेजे पत्र में कहा गया है कि पथ निर्माण विभाग के स्थानीय अभियंताओं को इसका अनुपालन कराने के लिए कहा जाये. स्पीड ब्रेकर हटाने में स्थानीय स्तर पर थाने से भी सहयोग लेने के लिए कहा गया है. हाइकोर्ट के निदेश पर सरकार ने स्पीड ब्रेकर हटाने का निर्णय लिया है. हाल ही में हाइकोर्ट ने सरकार को सड़क पर से स्पीड ब्रेकर हटाने का निदेश दिया था. मिली जानकारी के अनुसार स्पीड ब्रेकर से संबंधित मामले की सुनवाई अगले माह संभावित है. सड़क पर स्पीड ब्रेकर होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर हटेेंगे
— हाइकोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने लिया निर्णयसंवाददाता,पटनाराज्य में सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर नहीं दिखेंगे. पथ निर्माण विभाग को सात दिनों में स्पीड ब्रेकर हटाने का निर्देश दिया गया है. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सभी डीएम व एसपी को इस संबंध में स्पीड ब्रेकर हटाने संबंधी निर्देश दिया है. डीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement