नामांकन आज से , चलेंगे दो कोर्स
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य में 15 कम्युनिटी कॉलेज समेत कई शिक्षा के कार्यक्रमों की शुरुआत की. कम्युनिटी कॉलेज के प्रोस्पेक्टस का उन्होंने विमोचन किया. छह सितंबर से इन कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. हर कॉलेज अपने स्तर पर नामांकन के लिए विज्ञापन निकालेंगे.
इन कॉलेजों को आर्यभट ज्ञान विवि से संबद्धता मिली है. हर कम्युनिटी कॉलेज में दो–दो कोर्स चलेंगे. सभी डिप्लोमा कोर्स होंगे. एक साल के इस कोर्स की फीस 6000 रुपये है. दो किस्त में फीस ली जायेगी. सभी कोर्स में 20-20 सीटें हैं. इंटरमीडिएट नामांकन के लिए न्यूनतम योग्यता है. हर कोर्स के इंडस्ट्री पार्टनर भी नामित हैं, ताकि परीक्षा में उत्तीर्ण होने के साथ विद्यार्थी की नौकरी पक्की रहे. 1000 अंकों की परीक्षा होगी, जिनमें 360 प्रैक्टिकल व 640 थ्योरी पेपर होंगे. शिक्षक की व्यवस्था कॉलेज स्तर पर की जायेगी. चयनित अंगीभूत कॉलेज के भवन में ही कम्युनिटी कॉलेजों का संचालन होगा.
10824 शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण
एससीइआरटी द्वारा प्रथम चरण में 10824 नियोजित अप्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. मुख्यमंत्री ने सेवाकालीन कोर्स व रेगुलर कोर्स के पाठय़क्रम का भी विमोचन किया. नालंदा के नूरसराय के उर्दू स्कूल की नियोजित शिक्षिका अफरोजी बेगम का चयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रशिक्षण के लिए इस मौके पर किया गया. बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम के प्रतिवेदन व मिशन मानव विकास से संबंधित सामग्री का भी विमोचन किया.