भूकंप में अनाथ हो चुके बच्चों को विहिप भारत लायेगा और उनके लालन-पालन की करेगा व्यवस्था : तोगडि़या संवाददाता, पटना नेपाल के भूकंप पीडि़तों को राहत पहुंचाने को विश्व हिंदू परिषद भी आगे आया है. बुधवार को पटना से विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण भाई तोगडि़या ने नेपाल के भूंकप पीडि़तों के लिए तिरपाल-दरी-कंबल और चूड़ा-गुड़ के 500 पैकेट रवाना किया. पटना के बुद्ध मार्ग से उन्होंने राहत सामाग्री लदा ट्रक नेपाल के लिए रवाना किया. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बिहार के भूकंप पीडि़तों के लिए भी राहत पैकेट जारी करेगा. पहले चरण में विहिप नेपाल के लिए राहत पैकेट जारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और गोरखपुर से कल पांच-पांच ट्रक राहत पैकेट नेपाल के लिए जारी किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि विहिप भूकंप में ध्वस्त हो गये नेपाल के लोगों के घर बनवाने की भी योजना पर काम करेगा. यही नहीं, भूकंप में अनाथ हो चुके बच्चों को विहिप भारत लायेगा और उनके लालन-पालन की उचित व्यवस्था भी करेगा. इस मुद्दे पर विहिप जल्द ही नेपाल सरकार से बात करेगा. राहत सामाग्री रवाना करने के मौके पर विहिप के महावीर मोदी, देव कृषण राठी, डा. रणवीर नारायण, नंद कुमार और राजेंद्र प्रसाद सहित सैकेड़ो़ विहिप कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
500 पैकेट तिरपाल-दरी-कंबल और चूड़ा-गुड़ भेजा विश्व हिंदू परिषद ने नेपाल
भूकंप में अनाथ हो चुके बच्चों को विहिप भारत लायेगा और उनके लालन-पालन की करेगा व्यवस्था : तोगडि़या संवाददाता, पटना नेपाल के भूकंप पीडि़तों को राहत पहुंचाने को विश्व हिंदू परिषद भी आगे आया है. बुधवार को पटना से विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण भाई तोगडि़या ने नेपाल के भूंकप पीडि़तों के लिए तिरपाल-दरी-कंबल और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement