पांच मई तक कार्यपालक व अधीक्षण अभियंताओं से मांगी गयी क्षतिग्रस्त डैम-बराजों की रिपोर्ट रिपोर्ट मिलने के बाद होगा क्षतिग्रस्त डैम, बराज, साइफन और एक्वाडक्ट की मरम्मत का काम संवाददाता, पटना 25 और 26 अप्रैल के भूकंप के झटकों ने बिहार के 13 जिलों में बने डैम, बराज और नहरों की सुरक्षा दीवारों और नालों को भी भारी क्षति हुई है. पूर्णिया, समस्तीपुर, सीवान, दरभंगा, भागलपुर और औरंगाबाद की नहर संरचनाओं, डैम और बराज क्षतिग्रस्त हुए हैं. पूर्णिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में साइफन और एक्वाडक्ट सर्वाधिक क्षतिग्रस्त हुए हैं. क्षतिग्रस्त डैम, बराज, साइफन और एक्वाडक्ट की रिपोर्ट जल संसाधन विभाग ने 13 जिलों के कार्यपालक अभियंताओं से मांगा है. विभागीय सचिव दीपक कुमार सिंह ने जिलों के कम-से-कम दो सहायक अभियंताओं को क्षतिग्रस्त साइफन और एक्वाडक्ट, डैम व नहरों का स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने 13 जिलों के कार्यपालक अभियंताओं को हर-हाल में पांच मई तक निरीक्षण रिपोर्ट मुख्यालय में भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने डैम व बराजों के निरीक्षण में कार्यपावलक अभियंताओं को लगाने का भी निर्देश दिया है. रिपोर्ट मिलने के बाद जल संसाधन विभाग क्षतिग्रस्त डैम, बराज, साइफन और एक्वाडक्ट की मरम्मत और पुनर्निर्माण का का काम करायेगा.
BREAKING NEWS
भूकंप से 13 जिलों के डैम, बराज और नहरें भी हुई क्षतिग्रस्त
पांच मई तक कार्यपालक व अधीक्षण अभियंताओं से मांगी गयी क्षतिग्रस्त डैम-बराजों की रिपोर्ट रिपोर्ट मिलने के बाद होगा क्षतिग्रस्त डैम, बराज, साइफन और एक्वाडक्ट की मरम्मत का काम संवाददाता, पटना 25 और 26 अप्रैल के भूकंप के झटकों ने बिहार के 13 जिलों में बने डैम, बराज और नहरों की सुरक्षा दीवारों और नालों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement