मुख्यमंत्री की घोषणा के 27 दिन बाद भी बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के शिकार किसानों को फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिला है. सरकार को हम चेतावनी दे रहे हैं कि कोसी के लोगों को राहत देने वाली तूफान पीड़ितों का नहीं करें. कैमूर के पूर्व जिला जद यू अध्यक्ष अशोक सिंह के भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि कैमूर में भाजपा अब मजबूत होगी. वहीं जदयू की राजनीतिक दुकान बंद हो गयी है.
Advertisement
पीएम कोष से मिलेगा दो लाख रुपये: मंगल
पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के आपदा पीड़ितों को राहत के लिए दो-दो लाख रुपये पीएम कोष से देने की घोषणा की है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने कहा कि सात साल पूर्व कोसी की त्रसदी हुई. अब तक राज्य […]
पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के आपदा पीड़ितों को राहत के लिए दो-दो लाख रुपये पीएम कोष से देने की घोषणा की है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने कहा कि सात साल पूर्व कोसी की त्रसदी हुई. अब तक राज्य मात्र 15 प्रतिशत कार्य ही कर सकी है. ऐसे में इस सरकार से उम्मीद नहीं है कि वह तूफान और भूकंप पीड़ितों को राहत पहुंचा सकेगी.
उन्होंने कहा कि अशोक सिंह का जदयू के संगठन पर मजबूत पकड़ थी. इनके आने से जदयू का पूरा संगठन भाजपा में शामिल हो गया है. इसके पूर्व समारोह को संबोधित करते हुए अशोक सिंह ने कहा कि भाजपा विचारधारा और सिद्धांत की पार्टी है. इसलिए वे इस पार्टी में पूरे समर्थकों के साथ शामिल हुए हैं. समारोह में विधायक अरुण कुमार सिन्हा, एमएलसी प्रो सूरज नंदन कुशवाहा, विधायक बृज किशोर विंद आदि नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement