11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर वैष्णवी इन्कलेव की नयी प्रोजेक्ट का भूमिपूजन / विज्ञापन

फोटो दानापुऱ आशीर्वाद इंजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने अपने नये प्रोजेक्ट आरकेपुरम स्थित वैष्णवी इन्कलेव का भूमि पूजन किया़ भूमि पूजन कंपनी के सीएमडी अजय सिंह व कंपनी के मैनेजर किशोर कुमार ने किया़ उन्हांेने कहा कि प्रोजेक्ट में 132 फ्लैट हैं, जो टू व थ्री बीएसके हंै़ श्री सिंह व श्री कुमार ने कहा कि […]

फोटो दानापुऱ आशीर्वाद इंजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने अपने नये प्रोजेक्ट आरकेपुरम स्थित वैष्णवी इन्कलेव का भूमि पूजन किया़ भूमि पूजन कंपनी के सीएमडी अजय सिंह व कंपनी के मैनेजर किशोर कुमार ने किया़ उन्हांेने कहा कि प्रोजेक्ट में 132 फ्लैट हैं, जो टू व थ्री बीएसके हंै़ श्री सिंह व श्री कुमार ने कहा कि भूमि पूजन के दिन बुकिंग करने पर ग्राहकों को गिफ्ट रेफ्रि जरेटर प्रदान किया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि अभी तक पांच बुकिंग की जा चुकी है़ उन्होंने बताया कि कंपनी के पास अभी बहुत सारे प्रोजेक्ट्स है़ं इनमें सबसे प्रमुख आइओबी ग्लैक्सी मॉडल टॉउनशिप है़, जो दानापुर-बिहटा हाइवे पर स्थित है़ उन्हांेने कहा कि इस टॉउनशिप में 2000 फ्लैट्स हैं और साथ ही टेंपल , स्वीमिंग पुल, प्ले एरिया, गार्डन, स्कूल व कम्युनिटी हॉल की व्यवस्था होगी़ इसके अलावे कंपनी के अन्य प्रोजेक्टस घनश्याम इन्कलेव, रामकृष्णा नगर , आशीर्वाद हेरिटेज, रामकृष्णा नगर व आशीर्वाद सिद्धि विनायक रेसीडेंसी, भोगीपुर, जगनपुरा रोड में स्थित हंै़ श्री कुमार ने कहा कि आधुनिक टेक्नोलॉजी की सारी सुविधाएं होंगी़ उन्होंने कहा कि प्रोजेक्टस को वास्तुविद व भूकंपरोधी बनाया जा रहा है़ बच्चों के खेलने के लिए पार्क, जॉगिंग ट्रैक आदि की व्यवस्था की गयी़ उन्होंने कहा कि 36 कट्टा जमीन पर अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा है़साथ ही 28 सौ रुपये वर्गफुट की दर से बुकिंग की जा रही है़ मौके पर कंपनी के जीएम अमरजीत नाथ, मार्केटिंग हेड सुधीर सिन्हा, अनिल सिंह, अमित कुमार, संतोष कुमार, अविनाश कुमार व प्रोजेक्ट मैनेजर सधीर कुमार मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें