Advertisement
विलय के हर कांटे को पार्टी से निकालेंग
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी के अंदर जो लोग जदयू व छह राजनीतिक दलों के विलय के खिलाफ हैं, उस कांटे को पार्टी से निकाला जायेगा. पार्टी में रह कर उसके फैसले का विरोध नहीं चलेगा. इसके अलावा बीते दिनों में जिन लोगों ने एंटी पार्टी एक्टीविटी […]
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी के अंदर जो लोग जदयू व छह राजनीतिक दलों के विलय के खिलाफ हैं, उस कांटे को पार्टी से निकाला जायेगा. पार्टी में रह कर उसके फैसले का विरोध नहीं चलेगा. इसके अलावा बीते दिनों में जिन लोगों ने एंटी पार्टी एक्टीविटी की है, वह सभी पार्टी के नोटिस में हैं.
सभी पर कार्रवाई की जायेगी. दिल्ली जाने से पहले जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के वैसे नेता जो दल के व्हिप, डिसिप्लिन व गतिविधि के खिलाफ काम किये हैं उन पर पहले भी पार्टी ने कार्रवाई की है. जो कुछ नेता बचे-खुचे हैं, उन पर भी कार्रवाई की जायेगी. इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत कर अंतिम फैसला लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement