23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी पार्टी के नाम व सिंबल का हो सकता है एलान

नीतीश कुमार दिल्ली में, लालू आज जायेंगेसंवाददाता, पटना जनता परिवार के विलय के बाद अब नयी पार्टी के नाम, सिंबल व झंडा का एलान जल्द हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार की शाम दिल्ली गये. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी शनिवार की सुबह दिल्ली जा रहे हैं. वहां ये नेता जनता परिवार के अध्यक्ष […]

नीतीश कुमार दिल्ली में, लालू आज जायेंगेसंवाददाता, पटना जनता परिवार के विलय के बाद अब नयी पार्टी के नाम, सिंबल व झंडा का एलान जल्द हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार की शाम दिल्ली गये. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी शनिवार की सुबह दिल्ली जा रहे हैं. वहां ये नेता जनता परिवार के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से मुलाकात कर करेंगे. इसके संकेत जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दिये हैं.15 अप्रैल को हुए विलय की घोषणा के बाद जनता परिवार की एक बार फिर एक साथ बैठक होगी. बैठक में पार्टी के नाम, सिंबल और झंडा पर चर्चा होगी. जनता परिवार में शामिल सभी दलों की राय एक हुई, तो इसका भी एलान कर दिया जायेगा. दिल्ली प्रवास के दौरान नीतीश कुमार के जदयू अध्यक्ष शरद यादव, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव आदि नेताओं से मिलने की संभावना है.राजनाथ और जेटली से संभावित मुलाकात सूत्रों की मानें, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता परिवार की बैठक के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रियों से भी मिल सकते हैं. शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ पूर्णिया समेत अन्य जिलों में आये तूफान से पीडि़त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और बैठक की. मुख्यमंत्री केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी मिल सकते हैं. बिहार में आये तूफान से हुए नुकसान की जानकारी देने के साथ-साथ केंद्र से राहत पैकेज की मांग कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें