पटना : डेंगू से पीड़ित तीन नये मरीज की पहचान हुई है. ये तीनों मरीज सांईं अस्पताल में भरती हैं. इनमें दो कंकड़बाग व एक मरीज रोहतास का रहनेवाला है.
नीतीश कुमार (24 वर्ष) व चिन्मय किशोर (19 वर्ष) पटना और रोहतास निवासी रसिक अंसारी (55) भरती है. सिविल सजर्न कार्यालय के मुताबिक इस साल डेंगू के पीड़ित 89 मरीजों की पहचान हुई है.