पटना : शराब के नशे में शनिवार की रात मजदूर राम स्नेही महतो (42) ने आम के पेड़ में लुंगी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना शास्त्री नगर थाने के शिवपुरी स्थित कार्बन फैक्टरी के समीप घटी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
वह सीतामढी के सोनवर्षा का रहनेवाला था. यहां वह शिवपुरी में झोपड़पट्टी में रहता था. शास्त्री नगर थानाध्यक्ष कमला कांत मिश्र ने बताया कि राम स्नेही शराब पीने का आदी था. वह हर दिन शराब पीता था. शनिवार की रात भी वह शराब पीकर आया और अपनी पत्नी कुंती देवी से झगड़ने लगा. इसके बाद वह घर से निकल गया और पास में ही आम के पेड़ में लुंगी से फांसी लगा ली.
घटना की सूचना रविवार की सुबह पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.