10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथ के साथ बदल गया साइंस का सिलेबस

रिंकू झा, पटना सीबीएसइ ने 9वीं और 10वीं के मैथ व साइंस के सिलेबस को चेंज कर दिया है. इसके साथ ही इन क्लासों के सिलेबस को सीमित कर दिया गया है. कई चैप्टर हटा दिये हैं, तो कई नये चैप्टर जोड़े गये हैं. नया सिलेबस इसी सत्र से सीबीएसइ ने लागू कर दिया है. […]

रिंकू झा, पटना
सीबीएसइ ने 9वीं और 10वीं के मैथ व साइंस के सिलेबस को चेंज कर दिया है. इसके साथ ही इन क्लासों के सिलेबस को सीमित कर दिया गया है. कई चैप्टर हटा दिये हैं, तो कई नये चैप्टर जोड़े गये हैं. नया सिलेबस इसी सत्र से सीबीएसइ ने लागू कर दिया है. 2015-16 सत्र के लिए बनाया गया यह सिलेबस हर स्कूलों को भेज दिया गया है. सीबीएसइ की मानें, तो नये सिलेबस से स्कूलों में पढ़ाई शुरू की जायेगी. इसी आधार पर सितंबर में होनेवाले एसए-वन (समेटिव असेसमेंट) की परीक्षा ली जायेगी. इसके बाद 9वीं फाइनल और 10वीं बोर्ड
परीक्षा भी नये पैटर्न पर ली जायेगी.
मैथेमेटिक्स में आठ और साइंस में सात चैप्टर
अब मैथेमेटिस में 9वीं और 10वीं क्लास मिला कर आठ चैप्टरों की पढ़ाई सीबीएसइ स्कूलों में की जायेगी, जबकि साइंस में सात चैप्टरों की पढ़ाई होगी. कई चैप्टर हटा दिये गये हैं. इंजीनियरिंग और मेडिकल के साथ सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं में जिन चैप्टरों से अधिक प्रश्न आते हैं, उन चैप्टरों की पढ़ाई अब सेकेंडरी लेबल पर की जायेगी. इन्हीं चैप्टरों को फोकस कर सीबीएसइ ने 9वीं और 10वीं का नया सिलेबस तैयार किया है.
ज्योमेट्री से अब सबसे अधिक प्रश्न
अब बोर्ड परीक्षा और 9वीं फाइनल परीक्षा में मैथेमेटिक्स में ज्योमेट्री से सबसे अधिक प्रश्न आयेंगे. अभी तक ज्योमेट्री से 40 अंक के प्रश्न 9वीं और 10वीं में पूछे जाते थे. लेकिन, अब इससे 109 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें 9वीं में 75 अंक के और 10वीं में 3 अंक के सवाल आयेंगे. इसके बाद मैनसूरेशन और नंबर सिस्टम चैप्टर को रखा गया है.
प्राकृतिक घटनाओं को साइंस में पढ़ेंगे स्टूडेंट्स
सीबीएसइ ने प्राकृतिक घटनाओं को साइंस के सिलेबस में शामिल किया है. अभी तक डिजास्टर मैनेजमेंट की पढ़ाई सोशल साइंस के तहत की जाती थी. लेकिन, अब साइंस में प्राकृतिक घटनाओं से संबंधित चैप्टर को शामिल किया गया है. इसके तहत देश और देश के बाहर आये दिन घट रही प्राकृतिक घटनाओं को साइंस के प्वाइंट ऑफ व्यू से स्टूडेंट्स पढ़ पायेंगे. 10वीं क्लास में इस नये चैप्टर को सीबीएसइ ने जोड़ा है. इस चैप्टर से 29 अंक के प्रश्न भी बोर्ड परीक्षा में पूछे जायेंगे. इसके अलावा साइंस में नेचुरल रिसोर्स चैप्टर को नये रूप में सीबीएसइ ने जोड़ा है. इस चैप्टर से बोर्ड परीक्षा में 8 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे.
सीबीएसइ : 9वीं व 10वीं परीक्षा का पैटर्न बदला
मैथेमेटिक्स में अब इनकी पढ़ाई : नंबर सिस्टम, अल्जेब्रा, ज्योमेट्री, कॉडिनेट ज्योमेट्री, मैनसूरेशन, स्टैट्रिक्स, प्रोवैबिलिटी, ट्रीग्‍नोमेंट्री
साइंस में इन चैप्टर की होगी अब पढ़ाई : ऑग्रेनाइजेशन इन दी लिविंग वर्ल्ड, मोशन, फूड प्रोडक्शन, इंवायरमेंट, नेचुरल र्सिोस, इफेक्टस ऑफ करेंट, नेचुरल फेनोमेनन
कई सालों के बाद साइंस और मैथेमेटिक्स के सिलेबस में चेंज किया गया है. करेंट इश्यूज से संबधित कई नये चैप्टर जोड़े गये हैं. इससे स्टूडेंट्स को कोर्स की पढ़ाई के साथ करेंट अफेयर्स संबंधित तैयारी भी हो जायेगी. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी स्टूडेंट्स को मदद मिलेगी.
राजीव रंजन सिन्हा, सिटी को-ऑर्डिनेटर, सीबीएसइ, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें