नयी दिल्ली : केंद्रीय सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को इन बातों से इनकार किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बयानों को लेकर ”उनकी खिंचाई” की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मेरी न तो कोई मुलाकात हुई और न ही मैं उनके सामने रोया.संवाददाताओं ने जब उनसे पूछा कि क्या आज मोदी से मुलाकात के दौरान वह भावुक हो गये थे, तो सिंह ने कहा, ”नहीं.” टेलीविजन चैनलों ने पहले खबर दी थी कि पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री ने उन्हें फटकार लगायी है. प्रधानमंत्री से उनकी कथित भेंट के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ”कोई भेंट नहीं हुई. किसने आपसे कहा कि मैं उनसे मिला था. गिरिराज सिंह को सोनिया गांधी के खिलाफ टिप्पणी के लिए सोमवार को लोकसभा में खेद जताने को बाध्य किया गया. कांग्रेस सदस्यों ने इस मुद्दे पर तीव्र विरोध जताया था, जिसके बाद सिंह ने खेद जताया.कांग्रेस सदस्यों द्वारा उनकी टिप्पणियों को महिलाओं का अपमान बताये जाने और उनके इस्तीफे की मांग के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उनसे जवाब देने को कहा जिस पर सिंह ने कहा, ”मेरा मतलब किसी को आहत करना नहीं था. लेकिन अगर मेरी टिप्पणी से किसी को दुख हुआ है, तो मैं खेद जताता हूं. गिरिराज सिंह ने सोनिया के खिलाफ अपनी नस्लभेदी टिप्पणी के लिए निशाने पर रहे थे. सिंह ने कहा था कि अगर सोनिया गोरी चमड़ी वाली नहीं होतीं, तो क्या कांग्रेस उनके नेतृत्व को स्वीकार कर लेती?
BREAKING NEWS
गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री से मिलकर रोने की बात से इंकार किया
नयी दिल्ली : केंद्रीय सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को इन बातों से इनकार किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बयानों को लेकर ”उनकी खिंचाई” की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मेरी न तो कोई मुलाकात हुई और न ही मैं उनके सामने रोया.संवाददाताओं ने जब उनसे पूछा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement