12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दनियावां में एक बार फिर पेड़ गिरा कर लाखों की लूट

दनियावां : दनियावां-बिहारशरीफ एनएच-30 ए पर रविवार की रात्रि दो बजे के आसपास फिर दर्जन भर सशस्त्र अपराधियों ने शीशम का पेड़ काट कर सड़क जाम कर लगभग आधा दर्जन गाड़ियों के चालक व यात्रियों से लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति लूट लिये. जानकारी के अनुसार एनएच-30 ए पर पटना जिले के दनियावां व नालंदा […]

दनियावां : दनियावां-बिहारशरीफ एनएच-30 ए पर रविवार की रात्रि दो बजे के आसपास फिर दर्जन भर सशस्त्र अपराधियों ने शीशम का पेड़ काट कर सड़क जाम कर लगभग आधा दर्जन गाड़ियों के चालक व यात्रियों से लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति लूट लिये.

जानकारी के अनुसार एनएच-30 ए पर पटना जिले के दनियावां व नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के बोर्डर के पास तरौरा गांव के समीप लुटेरों ने सड़क पर पेड़ गिरा कर एक ट्रक, स्कॉर्पियो, बोलेरो व दो बाइक सवार को मारपीट कर जख्मी कर दिया और 30 हजार नकद समेत लगभग डेढ़ लाख के जेवरात व सामान लूट ली. घटना की सूचना एक वाहन चालक ने दनियावां थाने को दी.

मौके पर पहुंची दनियावां पुलिस ने गोली चला कर लुटेरों को खदेड़ा. घटना के शिकार मंटू कुमार, संजीत कुमार व गोलू कुमार ने बताया कि हथियारबंद लुटेरों ने पेड़ गिरा कर पटना से आने जानेवाले लगभग आधा दर्जन गाड़ियों के लोगों से मारपीट की व जम कर लूटपाट की.

बहन का तिलक चढ़ा कर बाइक से लौट रहा था संजीत

संजीत अपने बाइक से नूरसराय (नालंदा) थाने के सैदी गांव से बहन का तिलक चढ़ा कर गोलू-मोनू के साथ लौट रहा था, जो रास्ते में लुटेरों का शिकार हो गया. उससे दस हजार रुपये बदमाशों ने छीन लिये व मारपीट की. वहीं मंटू कुमार एक पड़ोसी की तबीयत खराब होने के कारण रात में नगरनौसा दवा दुकान से दवा लेकर हरेराम फरीदपुर व पीर बढ़ौना के साथ लौट रहा था. जिसे लुटेरों ने लाठी से सिर व हाथ पर मार कर जख्मी कर दिया. लुटेरों ने उससे कीमती मोबाइल छीन लिया और आधा घंटा तक बंधक बना लिया. इसी दौरान लगभग आधा दर्जन वीआइपी गाड़ियों व ट्रक से लूटपाट की गयी.

पांच दिन पहले भी इसी तरह की गयी थी लूटपाट

विदित हो कि पांच दिनों पूर्व भी हथियारबंद लुटेरों ने शंकर स्थान के समीप लाखों रुपये की लूट पेड़ गिरा कर ही की थी. यह घटना शंकर स्थान से महज एक किलोमीटर दूर दनियावां-नगरनौसा बोर्डर के पास ही दनियावां थाना क्षेत्र में घटित हुई थी. इसके बावजूद भी दनियावां थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने एनएच पर गश्त में ढील दी, जो उनके कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न् खड़ी करती है. पत्रकार के पूछने पर वह आग बबूला हो जाती है और कहती है-मैं कुछ नहीं जानती हूं. कल भेंट कीजियेगा. ट्रक चालक के बयान पर दनियावां थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें