रैली उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद करेंगे. जदयू और राजद के विलय की घोषणा के बाद यह पहला राजनीतिक आयोजन है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद एक साथ शामिल होंगे.
रैली आयोजन समिति से संयोजक और जदयू के संगठन मंत्री डा. उदय शंकर प्रजापति ने रैली की पूर्व संध्या पर कहा कि राज्य के कोने -कोने से एक लाख से अधिक लोग इसमें हिस्सा लेंगे. रैली में महिलाओं की भी बड़ी तादाद में भागीदारी रहेगी. बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के महामंत्री दानी प्रजापति,लक्ष्मी कुमारी, शशि आनंद, जवाहर लाल पंडित ने कहा कि रैली में भाग लेने के लिए शनिवार की रात से ही लोग पटना पहुंचने लगे हैं.